logo-image

IPL 2022: पिछले सीजन में गेंदबाजों के छुड़ा दिए थे छक्के, फिर कसी कमर

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2021 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिए थे.

Updated on: 08 Feb 2022, 04:43 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारियां तेज हो गई हैं.  क्योंकि मेगा ऑक्शन होने में अब बस गिनती के दिन बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपने-अपने समीकरण बैठा रही हैं. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2021 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिए थे. अब आईपीएल 2022 के लिए भी कमर कस चुके हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

1 केएल राहुल (Kl Rahul): आईपीएल 2021 में केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पंजाब किंग्स केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन करना चाहती थी. लेकिन केएल राहुल पंजाब किंग्स में रिलीज नहीं होना चाहते थे. हुआ भी वही पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को रिलीज किया. मेगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल 2021 में राहुल सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. इतना ही नहीं राहुल ने 13 पारियों में 626 रन बनाए थे. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में केएल राहुल अपनी शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे. 

2 फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis): आईपीएल 2021 में फॉफ डुप्लेसिस सीएसके की टीम से खेले थे. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने फॉफ डुप्लेसिस को रिलीज किया है. आपको बता दें कि फॉफ डुप्लेसिस पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे स्थान थे. आईपीएल 2021 में डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 23 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 633 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में ये तो तय है कि डुप्लेसिस पर बड़ी बोली लगेगी. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में भी डुप्लेसिस का बल्ला चलेगा.  

यह भी पढ़ें: IPL:पिछले सीजन में कोविड पॉजिटिव हुआ था यह खिलाड़ी,धमाल मचाने को तैयार

3 रितुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad): आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी थी. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के 16 पारियों में 23 छक्के लगाए थे. इसके साथ ही आईपीएल 2021 में रितुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप विजेता बने थे. उम्मीद है कि रितुराज गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल 2022 में भी गरजेगा.