आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने वार्नर को 6 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. काफी दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि डेविड वार्नर पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश होगी. लेकिन मेगा ऑक्शन में वार्नर पर उम्मीद के मुताबिक बोली नहीं लग पाई. ऑक्शन पूल में डेविड वार्नर का जैसे ही नाम आया. वैसे ही दो-तीन टीमें वार्नर को लेने के लिए हाथ उठाने लगीं. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
डेविड वार्नर का मेगा ऑक्शन में उम्मीद के मुताबिक नहीं बिकने की वजह यह है कि डेविड वार्नर आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2021 में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेले थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच लीग में ही डेविड वार्नर से कप्तानी ले ली थी. आईपीएल 2021 का अंत होते-होते वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक दो मैच के लिए बाहर भी बैठा दिया था.
आईपीएल 2021 समाप्त होने के बाद टी-20 विश्वकप खेला गया. ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी, टीम को चैंपियन बनाने में डेविड वार्नर का भी अहम योगदान था. टी-20 विश्वकप में डेविड वार्नर का बल्ला बोला. यही वजह है कि आईपीएल 2021 में फेल होने वाले डेविड वार्नर को आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 25 लाक रुपए में खरीदा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: कैप्ड बल्लेबाजों की बारी,हर्षल पटेल RCB की झोली में
डेविड वार्नर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो आईपीएल में डेविड वार्नर ने 95 मुकाबले में 4014 बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से 40 अर्धशतक और दो शतक निकले हैं. डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.