IPL 2022 Mega Auction:इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीमें खरीदने को बेताब!

आज हम आपको उस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Player) के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आ सकता है. आइये जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Ali Khan

Ali Khan ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नई टीम तैयार करेंगी. आज हम आपको उस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Player) के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आ सकता है. आइये जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में. 

Advertisment

हम जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो तेज गेंदबाज अली खान (Ali khan) हैं. अली खान ने आईपीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाया है. आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) के इस सीजन में 19 देश के खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें पाकिस्तानी मूल के अली खान (Ali khan) भी शामिल हैं. 

आपको बता दें कि अली खान (Ali khan) इस वक्त अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ है. अली खान ने शुरुआती क्रिकेट पाकिस्तान में ही खेला. 19 साल की उम्र में वो अमेरिका चले गए और उन्होंने अमेरिका की नागरिकता लेकर वहां से क्रिकेट खेलना जारी रखा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन किवी गेंदबाजों में लगी विकेट की होड़, टीमों के टारगेट पर

आईपीएल 2020 में केकेआर (KKR) ने 30 वर्षीय अली खान को हैरी गर्नी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. अली खान साल 2020 के आईपीएल में पहली बार ड्रेसिंग रूम में नजर आये थे. उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में अली खान पर भी बोली लग सकती है.

उप-चुनाव-2022 Who is Ali Khan ipl auction 2022 date Ali khan America cricketer अली खान आईपीएल Ali Khan ipl-2022
      
Advertisment