logo-image

IPL 2022 Mega Auction : धोनी पर 3 साल का दांव, चेन्नई की ये है प्लानिंग

IPL 2022 : एक कप्तान के तौर पर धोनी का लिमिटेड ओवर में अभी तक कोई तोड़ नहीं है

Updated on: 26 Nov 2021, 01:06 PM

नई दिल्ली :

IPL 2022 : कुछ दिन पहले तक की बात करें तो ये माना जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) का आईपीएल 2021 आखिरी आईपीएल हो चुका है. लेकिन दो दिन पहले रिपोर्ट्स सामने आई कि 3 साल के लिए चेन्नई ने धोनी को रिटेन कर लिया है. अब ये सवाल आप सभी के मन में जरूर आ रहा होगा कि कहां आखिरी आईपीएल (IPL) की बात हो रही थी और अब कहां धोनी को एक नहीं बल्कि 3 साल के लिए रिटेन किया गया है. और वो जब धोनी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन चेन्नई के मालिकों की सोच कुछ अलग ही है. उनका भरोसा अभी धोनी पर कायम है. अगर आंकड़ों की बात करें तो धोनी ने आईपीएल में 204 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 121 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. और 121 मैच टीम उनकी कप्तानी में हारी है. जीत प्रतिशत की बात करें तो वो रहा है 59.60 का. धोनी के बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 140 मैच में कप्तानी की है और टीम को 64 में जीत 69 में हार मिली है.

अगर बैटिंग रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल के 220 मैचों में धोनी के नाम 4746 रन है. औसत रहा है 39.55 का, जिसमें उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले हैं.

इसमें कोई शक नहीं है कि एक कप्तान के तौर पर धोनी का लिमिटेड ओवर में अभी तक कोई तोड़ नहीं है. उनकी प्लानिंग में दूसरी टीम फंस कर रह जाती है. आंकड़े भी धोनी की सफलता की जुबानी बोलती है. हालांकि 3 साल के लिए धोनी को रिटेन करना अपने आप में एक बड़ा फैसला है. अब ये आने वाला सीजन ही बताएगा कि चेन्नई की ये प्लानिंग कितना काम कर पाती है