/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/25/ambanimi202202765610-18.jpg)
ipl 2022 media rights is likely to take by ambani bcci( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन हो चुका है, जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. अब बारी है आईपीएल के मीडिया राइट्स की. मीडिया राइट्स को लेने के लिए काफी सारी कंपनी लाइन में लगी हुई हैं. जिसमें रिलाइंस के साथ स्टार और डिज्नी इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, वायकॉम18 और अमेजन इंडिया शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लाइन में रिलायंस सबसे आगे चल रहा है. तो हो सकता है कि अंबानी के हाथों आईपीएल मीडिया राइट्स की डोर चली जाए.
अभी की बात करें तो फिलहाल राइट्स स्टार इंडिया के पास हैं. जो इसने 2018 से लेकर 2022 तक के लिए 16,347.50 करोड़ रुपये में खरीदे थे. यानी bcci और स्टार इंडिया के बीच करार इसी साल 2022 में खत्म हो रहा है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 Schedule:आईपीएल से पहले मुंबई की बल्ले-बल्ले, दूसरी टीमें परेशान
उम्मींद बताई जा रही है कि 2023 से 2027 के लिए 50 हजार से भी ज्यादा के राइट्स बेचे जा सकते हैं. जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब 2008 में 10 साल के लिए 8200 करोड़ के राइट्स बेचे गए थे. यानी इस 5 सालों में आप देख सकते हैं कि कई गुना आईपीएल की ब्रांड कीमत बड़ी है.