IPL 2022 Lucknow team: गौतम गंभीर के बाद केकेआर को आईपीएल जिताने वाला ये दिग्गज भी लखनऊ की टीम में

लखनऊ की टीम (Lucknow team) में एक और दिग्गज जुड़ गया है. पहले ही केएल राहुल,  राशिद खान, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन के लखनऊ की टीम से जुड़ने की खबर चल रही हैं. इसके अलावा गौतम गंभीर और एंडी फ्लावर भी टीम से जुड़ चुके हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
6876876

cricket( Photo Credit : News Nation)

IPL 2022 Lucknow team: लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोर शोर से करने में लगी है. बेशक लखनऊ की टीम (Lucknow Team) का यह पहला आईपीएल होगा लेकिन जिस तरह से तैयारी जारी है, उससे लग रहा है कि लखनऊ ने अपना पहला आईपीएल जीतने की ठान ली है. लखनऊ की टीम पहले ही गौतम गंभीर को मेंटर और एंडी फ्लावर को कोच अपॉइंट कर चुका है. अब पूर्व खिलाड़ी विजय दाहिया भी इस टीम से जुड़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि विजय दाहिया को असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. कमाल की बात गौतम गंभीर और विजय दाहिया का साथ काफी पुराना है. केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है. दोनों बार गौतम गंभीर कप्तान थे तो विजय दाहिया सहायक कोच थे. अब वह फिर गौतम गंभीर का साथ देने आ गए हैं. विजय दाहिया उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के भी कोच हैं. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः IPL Latest News: हर साल दो बार होगा आईपीएल (IPL)!

वहीं, मीडिया सूत्रों का दावा है कि लखनऊ की टीम से केएल राहुल और राशिद खान का जुड़ना लगभग तय हो गया है. केएल राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान थे लेकिन इस बार पर रिटेन नहीं हुए. अब दावा किया जा रहा है कि बतौर कप्तान वह लखनऊ की टीम में दिखाई दे सकते हैं. वहीं, राशिद खान पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद में थे लेकिन वह भी रिटेन नहीं हुए. उनके बारे में भी दावा किया जा रहा है कि उनका लखनऊ से जुड़ना तय है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल और ईशान किशन का नाम सामने आ रहा है, ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों में से एक खिलाड़ी जरूर टीम में शामिल होगा. हालांकि जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिल जाता तब तक लखनऊ की टीम खिलाड़ियों के बारे में औपचारिक ऐलान नहीं कर सकती लेकिन कोच का ऐलान कर सकती है. इसीलिए अब असिस्टेंट कोच के तौर पर विजय दाहिया का नाम स्पष्ट कर दिया गया है. 

gautam gambhir Lucknow Team Andy flower ipl-2021 Vijay Dahiya ipl-2022
      
Advertisment