IPL 2022: ऐसी हो सकती है लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन!

पहला मुकाबला खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के कंधों पर है, जबकि लखनऊ की कमान केएल राहुल के कंधों पर हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से है. दोनों टीमें आईपीएल लीग (IPL League) में पहली बार हिस्सा ले रही हैं. यही वजह है कि दोनों टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कमान हार्दिक पांड्या के कंधों पर है, जबकि लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर हैं. आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI of Lucknow Super Giants) कैसी हो सकती है. 

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में लखनऊ की टीम ने 18 खिलाड़ियों को खरीदा है. लखनऊ (Lucknow) की टीम इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Capitals के लिए बड़ा झटका ! यह धमाकेदार खिलाड़ी हुआ चोटिल

ऐसी हो सकती है लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI of Lucknow)

लखनऊ सुपर जाएंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI of Lucknow): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय.

lucknow super gaints LSG vs GT marcus stoinis kl-rahul playing xi Ravi Bishnoi
      
Advertisment