Advertisment

KKR और RR की ऐसी हो सकती है Playing XI,पटरी पर लौटना चाहेंगी दोनों टीमें

आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Shreyas Iyer Sanju Samson

Shreyas Iyer Sanju Samson ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच जारी है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल के इस सीजन का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में है. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन (Playing XI) क्या हो सकती है. 

आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम आईपीएल के इस सीजन में अबतक पांच मुकाबला खेली है. इस दौरान आरआर को तीन मुकाबले जीतने में सफल हुई है. जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंक के साथ राजस्थान की टीम पांचवे पायदान पर है. जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर (KKR) की बात करें तो केकेआर आईपीएल के इस सीजन में अबतक 6 मुकाबला खेली है. तीन जीत और तीन हार के साथ केकेआर की टीम अंक तालिका में छठवें पायदान पर हैं. आज के मुकाबले को दोनों टीमें जीतकर अंक तालिका में ऊपर आने की कोशिश करेंगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल. 

sanju-samson kkr-vs-rr KKR vs RR Playing XI shreyas-iyer ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment