Advertisment

IPL 2022 : आईपीएल की पिच बनाने वालों को मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों को तो करोड़ों रुपये मिले लेकिन अब तक सवाल था कि पिच बनाने वाले क्यूरेटरों और ग्राउंडमेन्स को क्या मिला. अब उनके लिए भी ईनाम की घोषणा हो गई है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
money

mca stadium 123( Photo Credit : google search)

Advertisment

IPL 2022 : आईपीएल की पिच बनाने वाले क्यूरेटरों को 1.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह घोषणा बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीटर के माध्यम से की. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि आईपीएल की छह स्टेडियम में पिच व मैदान को बनाने वाले क्यूरेटरों और ग्राउंडमेन्स को कुल 1.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अलग-अलग ग्राउंड के लिए कितना पैसा अलॉट होगा ये भी उन्होंने बताया. बता दें कि आईपीएल 2022 के आयोजन खत्म हो चुका है. इस बार आईपीएल में 10 टीमों ने भाग लिया था लेकिन देशभर के कुल छह मैदानों पर ही मैच हुए. लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम में मैच हुए. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुए. 26 मार्च को आईपीएल 2022 की शुरुआत हुई और 29 मई को अंतिम मैच के बाद समापन. खिलाड़ियों और तमाम स्टाफ को करोड़ों रुपये का इनाम मिल चुका है. अब बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पिच बनाने वाले क्यूरेट्स और ग्राउंडमेन्स के लिए इनाम की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 : पांड्या ने किया बटलर को आउट, रोहित शर्मा-विराट कोहली खुश !

जय शाह ने साफ किया कि वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम में से प्रत्येक स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं,  ईडन गार्डन और  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रत्येक के लिए 12.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि पिछले सीजन तक देशभर के तमाम मैदानों पर आईपीएल के मैच होते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के डर को देखते हुए ऐहतियात बरता गया और चुनिंदा मैदानों पर मैच हुए. 

Jay Shah ipl-2022 जय शाह
Advertisment
Advertisment
Advertisment