आईपीएल: बायो बबल में होली मनाएंगे हार्दिक पांड्या समेत ये स्टार खिलाड़ी, विदेशियों पर भी रंगों का खुमार

होली का त्योहार खुशियां लेकर आता है. पूरे देश में लोग मस्ती में सराबोर रहते हैं. रंग लगाते हैं. गुलाल खेलते हैं. इस बार कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों का त्योहार भी फीका हो गया है. हालांकि आईपीएल की तैयारी के लिए...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Hardik Pandya  Krunal Pandya  KL Rahul  Virat Kohli and Anushka Sharma

स्टार क्रिकेटर्स की होली( Photo Credit : Social media)

होली का त्योहार खुशियां लेकर आता है. पूरे देश में लोग मस्ती में सराबोर रहते हैं. रंग लगाते हैं. गुलाल खेलते हैं. इस बार कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों का त्योहार भी फीका हो गया है. हालांकि आईपीएल की तैयारी के लिए बायो बबल में पहुंच चुके कुछ खिलाड़ी इस साल भी धमाल मचाने को तैयार हैं. वैसे, होली खेलने के मामले में पहले जहां वीरू का नाम सबसे आगे रहता था, तो इस पीढ़ी के खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, के एल राहुल मस्ती वाले कामों में सबसे आगे रहते हैं. पिछले साल कई खिलाड़ियों की होली की तस्वीरें वायरल भी हुई थी. इस बार भी होली पर रंग-बिरंगी तस्वीरें वायरल होने की उम्मीद है.

Advertisment

हार्दिक पांड्या-क्रुणाल-केएल राहुल की धमाकेदार होली

हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और के एल राहुल न सिर्फ टीम में एक साथ खेलते हैं, बल्कि वो मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त हैं. हार्दिक-राहुल का वो टीवी इंटरव्यू तो सबको याद ही होगा, जिसमें दोनों अपने बड़बोलेपन की वजह से मुसीबत में फंस गए थे. लेकिन पिछले साल होली पर उनके साथ क्रुणाल पांड्या भी थे और उन्होंने जमकर मस्ती की थी.

publive-image

गब्बर की होली भी मशहूर

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन कितने मस्तीखोर हैं, ये तो मैदान पर भी नजर आता है. पिछले आईपीएल में दिनेश कार्तिक और उनकी वो मस्ती तो सबको याद है, जिसमें दिनेश कार्तिक स्टंप आउट की अपील करते हैं और गब्बर हथियार डाल देते हैं. एक दम किसी बच्चे की तरह. गब्बर को होली का त्योहार खासा पसंद है. इस बार वो आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में पहुंच चुके हैं. इस टीम में रिषभ पंत जैसा मस्तीखोर क्रिकेटर भी मौजूद है. ऐसे में होली पर दोनों क्या गुल खिलाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

publive-image

कोहली भी करते हैं होली पर मस्ती

विराट कोहली बचपन से ही होली के दीवाने रहे हैं. पहले दोस्तों के साथ और फिर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कोहली हर साल होली के दिन खूब मस्ती करते हैं. 

publive-image

रोहित शर्मा भी खेलते हैं होली

रोहित और रितिका की होली की यह फोटो खूब वायरल हुई थी. मैदान पर बहुत शांत और गंभीर नजर आने वाले हिटमैन इस दिन अलग ही अवतार में नजर आए थे. हालांकि इस बार वो मुंबई इंडियंस के बायो बबल में होंगे.

publive-image

भुवनेश्वन कुमार को भी होली पसंद

भुवनेश्वर कुमार इस बार सनराइजर्स के बायो बबल में हैं. वो हर साल अपने परिवार के साथ जमकर होली खेलते हैं. उन्हें रंगों से भी कोई परहेज नहीं है.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • इस बार आईपीएल बायो बबल में होली
  • कोरोना के चलते बाहरी लोगों से नहीं मिल सकते खिलाड़ी
  • बायो बबल में हार्दिक की होली पर सबकी नजर
आईपीएल हार्दिक पांड्या Holi 2022 केएल राहुल ipl-2022 शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment