Advertisment

IPL 2022: इस मामले में भारतीयों से आगे निकले विदेशी 

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है. ऑक्शन से पहले  ही विदेशी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ियों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ipl 2022

ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) की तैयारी जोरों पर है. 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में बोली लगेगी. इस मेगा ऑक्शन का सभी आईपीएल प्रेमी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ऑक्शन से पहले ही एक मामले में विदेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं. यह मामला में मैक्सिमम बेस प्राइस का. बेस प्राइस का मतलब है कि एक खिलाड़ी के ऊफर कम से कम कितनी बोली लग सकती है.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 latest News: मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले एक हजार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बिक ही नहीं सकते

बीसीसीआई ने पांच बेस प्राइस तय किए हैं. सबसे कम बेस प्राइस है 20 रुपये. इससे ऊपर बेस प्राइस है 50 लाख रुपये. तीसरी कैटेगरी का बेस प्राइस है 1 करोड़ रुपये. चौथी कैटेगरी में बेस प्राइस है 1.50 करोड़ रुपये. पांचवीं कैटेगरी और सबसे ऊंची कैटेगरी में बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये. सभी खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस बार कुल 1214 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें 896 भारतीय खिलाड़ी एवं 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. 

इसमें 49 खिलाड़ियों ने सबसे ऊंचे बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये की कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करवाया है. यही वो कैटेगरी है, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भारतीयों से आगे हैं. इस कैटेगरी में कुल 17 भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि 32 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये खिलाड़ी हैं - 

2 करोड़ बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी - आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर , शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव

2 करोड़ बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी - मुजीब जादरान, एस्टन आगर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैंपा, साकिब अल हसन, मुस्तफिर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटर्न, आदिल राशिद,  जेसन रॉय,  जेम्स विंसे, डेविड विले, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, लौकी फर्ग्युसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डी लेंग, फॉफ डु प्लेसिस, कैसिगो रबाडा, इमरान ताहिर, फेबियन ऐलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुईस, ओडियन स्मिथ

ipl-2022 2 crore base price
Advertisment
Advertisment
Advertisment