/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/08/pan-0980-1619367841-86.jpg)
ipl 2022 final is fix say fans csk vs kkr virat kohli( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 Final : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने को है. लगभग 2 हफ्ते का ही समय बचा है. आईपीएल के दीवाने हर जगह मौजूद हैं. साथ ही फैंस अपनी टीम को जिताने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. अभी की बात की जाए तो चेन्नई (CSK) के फैंस एक आंकड़ा ऐसा उठा कर लाए हैं, जिससे ये साबित करने में लगे हैं कि इस बार चेन्नई ही जीतेगी. आपको बताते हैं कि आखिर उनकी इस बात के पीछे कितना दम है.
दरअसल इस बार आईपीएल में 10 टीमें शामिल हो रही हैं. इससे पहले केवल 2011 में ही आईपीएल के अंदर 10 टीमें थीं. साथ ही आईपीएल 2011 का पहला मैच भी चेन्नई और कोलकाता (KKR) के बीच हुआ था. जो अभी की बात करें तो पहला मैच आईपीएल 2022 में भी चेन्नई और कोलकाता की टीम के बीच में है.
यह भी पढ़ें - RCB Playing 11 IPL 2022 : ये हैं बेंगलुरु के दमदार 11, इस बार टीम को दिलाएंगे खिताब
इसी दोनों बातों को आधार बनाकर फैंस का मानना है कि 2011 जैसा रिजल्ट इस बार 2022 में होने जा रहा है. 2011 में भी चेन्नई की टीम ने ख़िताब अपने नाम किया किया था. ऐसे में फैंस के इस बात के पीछे हिस्ट्री का लॉजिक तो समझ आता है.