logo-image

IPL 2022: गुजरात का यह खिलाड़ी चला तो, जीतने से कोई नहीं रोक सकता!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर (David Miller) का भी बल्ला चल रहा है. अगर डेविड मिलर का बल्ला कल भी चलता है, तो गुजरात की टीम की जीत पक्की है.

Updated on: 23 May 2022, 11:34 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग के मुकाबले खेले जा चुके हैं. 24 मई को पहला क्वालीफायर (Qualifier 1) मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम (Eden Gardens stadium) में शाम साढ़े सात बजे से है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ी लय में हैं. आईपीएल के इस सीजन में डेविड मिलर (David Miller) का भी बल्ला चल रहा है. अगर डेविड मिलर का बल्ला कल भी चलता है, तो गुजरात की टीम की जीत पक्की है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने डेविड मिलर (David Miller) को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. डेविड मिलर टी20 फॉर्मेट के किलर कहे जाते हैं. जब उनकी तूफानी बल्लेबाजी चलती है, तो सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाता है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर (David Miller) कई मुकाबले अकेले दम पर गुजरात की टीम को जीताने में सफल हुए हैं. ऐेसे में उम्मीद की जा रही है कि डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो गुजरात की टीम को जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंजाब के लिए अंतिम दम तक लड़ा यह खिलाड़ी, हाथ लगी निराशा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर 14 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 381 रन निकला है. आईपीएल 2022 में डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है. डेविड मिलर के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल (IPL) के 103 मुकाबलों की 99 पारियों में 2355 रन बनाए हैं. आईपीएल में डेविड मिलर 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.