IPL 2022: KKR तैयारियों में जुटी, CSK से लोहा लेने को तैयार

केकेआर का कैंप शुरु हो गया है. केकेआर के कैंप में पहले बैच के तौर पर शिवम मावी, अभिजीत तोमर और अशोक शर्मा शामिल हुए हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Shreyash Iyer MS Dhoni

Shreyash Iyer MS Dhoni ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. आईपीएल 2022 के आगाज का डेट भी आ चुका है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2022 के लिए अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. आईपीएल 2022 के आगाज का मुकाबला केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. पहले मुकाबले को देखते हुए केकेआर (KKR) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. केकेआर का कैंप शुरु हो गया है. केकेआर के कैंप में पहले बैच के तौर पर शिवम मावी (Shivam Mavi), अभिजीत तोमर (Abhijeet Tomar) और अशोक शर्मा (Ashok Sharma) शामिल हुए हैं. जिसका केकेआर ने स्वागत किया है. 

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आज ट्वीट तक कैंप के पहले बैच का स्वागत करने के साथ ही कहा है कि #GalaxyOfKnights चेक इन के पहले बैच का स्वागत करें! आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने शिवम मावी (Shivam Mavi) को 7 करोड़ 25 लाख रुपए में शामिल किय़ा है. अभिजीत तोमर (Abhijeet Tomar) को 40 लाख रुपए में खरीदा है वहीं अशोक शर्मा (Ashok Sharma) को 55 लाख रुपए में खरीदा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंत की दिल्ली में इस खिलाड़ी के आने से घुमेंगी टीमें!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए केकेआर (KKR) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीदा है. केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और सुनील नारायण (Sunil Narayan) को रिटेन किया है. अब देखना है कि आईपीएल 2022 में केकेआर का कैसा प्रदर्शन रहने वाला है. 

ipl auction kkr players list केकेआर कैंप सीएसके वस केकेआर ipl-2022 kkr camp CSK vs KKR
      
Advertisment