/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/26/tata-ipl-2022-74.jpg)
TATA IPL 2022( Photo Credit : File Photo)
केकेआर (KKR) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीेएसके (CSK) पहले बल्लेबाजी करेगी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शाम साढ़े सात बजे से है. दोनों टीमें पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. दोनों टीमों के कप्तान आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीम के लिए पहली बार कप्तानी करेंगे. श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है. जबकि रविंद्र जडेजा पहली बार फुल टाइम कप्तान बने हैं.
आज के मुकाबले में मोईन अली नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में सीएसके को केकेआर से और मजबूती से लड़ना होगा. वहीं केकेआर की टीम सधी टीम लग रही है. दोनों टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला जीतना चाहेंगी. ऐसे में देखना है कि कौन बाजी मारता है.
सीएसके की प्लेइंग इलेवन: रितुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्शन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
Source : Sports Desk