/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/981879-t20-wc-ipl-2021-39.jpg)
ipl 2022 could be danger for t20 world cup 2022 rohit virat kohli( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : साल 2008 जब से आईपीएल शुरू हुआ है तभी से ये फैंस के साथ-साथ प्लेयर्स की भी विश्वभर में पसंदीदा क्रिकेट की लीग बनी हुई है. क्रिकेट पंडित इसे इंडियन पैसा लीग भी कहते हैं क्योंकि इसमें पैसों की बारिश नहीं बल्कि तूफ़ान आता है. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 2022 में सभी ने देखा कि किस तरह से खिलाड़ियों की करोड़ों में बोली लगी है. भारत में आईपीएल शुरू होने के फायदे बहुत हुए हैं, मसलन युवा प्लेयर्स अब आगे निकल कर आ रहे हैं. साथ ही जेंटलमेन क्रिकेट को बढ़ावा मिला है. पर इससे कुछ नुकसान भी बीते समय में आगे निकल कर आये हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल को लेकर बड़ी खबर, BCCI ने लिया फैसला!
पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तो आप जानते हैं कि किस तरह से टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिस किया. हार्दिक को आईपीएल 2020 के दौरान कमर में चोट लगी थी जिस वजह से वो अपना 100 फीसदी टीम को वर्ल्ड कप में नहीं दे पाए. अब जब इसी साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. यानी किसी मुश्किल से कम नहीं होने वाला, इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के असली टेस्ट होना है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 'धोखा'!
अगर ऐसे में अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में कोई भारतीय प्लेयर चोटिल हो जाता है तो इसका भारी नुकसान टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. और जो सपने सभी भारतीय फैंस ने देख रखे हैं वो सभी टूट भी सकते हैं. इसलिए सभी भारतीय प्लेयर्स को अपनी फिटनेस का ख्याल रख कर ही आईपीएल में खेलना होगा.