/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/csk-35.jpg)
केक खिलाते हुए महेंद्र सिंह धोनी( Photo Credit : Twitter/rockywarney)
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएसके (CSK) को तो इस सीजन का ओपनिंग मैच ही खेलना है. सामने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम होगी. सूरत में टीम का प्रैक्टिस सेशन जारी है. बिजी शेड्यूल के बीच टीम ने सीएसके (CSK) के नेट बॉलर रॉकी वॉर्नी (Rocky Warney Birthday) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसमें पूरी टीम शामिल हुई.
सात मार्च को रॉकी का बर्थडे था, जहां सूरत में टीम होटल में सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इकट्टे हुए. इस दौरान रॉकी को धोनी और पूरी फ्रैंचाइजी से बेशूमार प्यार मिला. घरेलू क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि वह धोनी की विनम्रता से अभिभूत थे. वीडियो की शुरुआत में, एमएस धोनी को यह पूछते हुए सुना जाता है, 'केक कौन लगाएगा'. सीएसके के कैम्प में अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा, युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हांगरगेकर के साथ शामिल हुए हैं, जो U19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
March 7th - An unforgettable day in my life ! Thanks to the CSK management / team / and the greatest of all time - MS Dhoni (sir) for being so sweet ! Am very grateful to you and all the people of the team …Honoured and privileged…just surreal #csk#msdhonipic.twitter.com/yy2VaFwnsy
— Rocky (@rockywarney) March 8, 2022
CSK दीपक चाहर के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा है. 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थानों पर खेले जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- सूरत में लगा सीएसके का कैंप
- नेट बॉलर का बर्थडे धोनी ने किया सेलिब्रेट
- धोनी ने पूछा-कौन लगाएगा केक
Source : News Nation Bureau