IPL 2022: CSK कैंप में खूब कटे केक, धोनी बोले-कौन लगाएगा Cake?

घरेलू क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि वह धोनी की विनम्रता से अभिभूत थे. वीडियो की शुरुआत में, एमएस धोनी को यह पूछते हुए सुना जाता है, 'केक कौन लगाएगा'.

घरेलू क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि वह धोनी की विनम्रता से अभिभूत थे. वीडियो की शुरुआत में, एमएस धोनी को यह पूछते हुए सुना जाता है, 'केक कौन लगाएगा'.

author-image
Shravan Shukla
New Update
CSK

केक खिलाते हुए महेंद्र सिंह धोनी( Photo Credit : Twitter/rockywarney)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएसके (CSK) को तो इस सीजन का ओपनिंग मैच ही खेलना है. सामने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम होगी. सूरत में टीम का प्रैक्टिस सेशन जारी है. बिजी शेड्यूल के बीच टीम ने सीएसके (CSK) के नेट बॉलर रॉकी वॉर्नी (Rocky Warney Birthday) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसमें पूरी टीम शामिल हुई.

Advertisment

सात मार्च को रॉकी का बर्थडे था, जहां सूरत में टीम होटल में सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इकट्टे हुए. इस दौरान रॉकी को धोनी और पूरी फ्रैंचाइजी से बेशूमार प्यार मिला. घरेलू क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि वह धोनी की विनम्रता से अभिभूत थे. वीडियो की शुरुआत में, एमएस धोनी को यह पूछते हुए सुना जाता है, 'केक कौन लगाएगा'. सीएसके के कैम्प में अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा, युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हांगरगेकर के साथ शामिल हुए हैं, जो U19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

CSK दीपक चाहर के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा है. 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थानों पर खेले जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • सूरत में लगा सीएसके का कैंप
  • नेट बॉलर का बर्थडे धोनी ने किया सेलिब्रेट
  • धोनी ने पूछा-कौन लगाएगा केक

Source : News Nation Bureau

Rocky Warney कोलकाता नाइट राइडर्स kolkata-knight-riders आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स न्यूज Mahendra Singh Dhani ipl-2022
Advertisment