IPL 2022: इन दिग्गजों ने सबसे ज्यादा बार ली हैट्रिक, जानें कहां हैं

आज हम आपको आईपीएल के उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लिए हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को संतुलित करने में लग गई हैं. आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की है. सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2022 के लिए 203 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको आईपीएल के उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लिए हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

Advertisment

1 अमित मिश्रा (Amit Mishra): आईपीएल में  अमित मिश्रा 154 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 166 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही अमित मिश्रा सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं. आईपीएल में अमित मिश्रा ने तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. आईपीएल 2022 में अमित मिश्रा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.  

2 युवराज सिंह (Yuvraj Singh): आईपीएल में युवराज सिंह 132 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान युवराज ने 2750 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने आईपीएल में 36 विकेट भी अपने नाम किया है. जबकि  आईपीएल में दो हैट्रिक लीं हैं. आईपीएल 2022 में युवराज सिंह भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ेेें: IPL 2022: CSK के कप्तान धोनी का नया लुक हो रहा वायरल, देखें वीडियो

3 प्रवीण तांबे (Pravin Tambe): आईपीएल में प्रवीण तांबे 33 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किया है.  41 वर्षीय तांबे ने आईपीएल में 1 बार हैट्रिक ली है और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. प्रवीण तांबे भी आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. 

rcb praveen tambe amit mishra Rohit Sharma Yuvraj Singh ipl-2022
      
Advertisment