इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पूरी दुनिया में सबसे प्रीमियम क्रिकेट लीग है. आईपीएल (IPL) की पॉपुलैरिटी के आगे दुनिया का हर टूर्नामेंट पानी मांगता है. आईपीएल (IPL) जितनी व्यूअरशिप तो हिंदुस्तान में ओलंपिक और क्रिकेट वर्ल्ड कप (सभी मैचों की व्यूअरशिप मिला लें तो) को भी नहीं मिलती. इस लीग में दुनिया के सबसे धुरंधर खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हैं. कुछ बहुत कम कीमत में आकर छा जाते हैं, तो कुछ बड़ी कीमत में आने के बावजूद खुद पर पैसों का बोझ हावी नहीं होने देते. हर साल कुछ देसी खिलाड़ी बाकियों के पसीने छुड़ा देते हैं, तो विदेशी खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहती है. इस बार भी ऐसा ही प्लेयर आईपीएल 2022 में खेलेगा, जो पिछली बार बुरी तरह से फ्लॉप रहा था, लेकिन इस बार विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रकम लेकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आ रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है लियान लिविंग्सोन (Liam Livingstone), जो मौजूदा समय में टी-20 फॉर्मेट के सबसे धुरंधर खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुका है.
लिविंग्स्टोन का दिखेगा जलवा?
लियाम लिविंग्स्टोन ब्रिटिश खिलाड़ी हैं. पिछले साल आईपीएल (IPL 2021) में भी वो खेले थे. हालांकि बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 75 लाख में खरीदा था और वो 5 मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 42 रन बनाए थे. लेकिन इस बार उनके नाम पर 5 टीमों ने तगड़ी बोलियां लगाई और बाजी पंजाब किंग्स के हाथों लगी. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें 11.5 करोड़ की रकम में खरीदा, जो इस साल नीलामी में बिके किसी भी विदेशी खिलाड़ी से ज्यादा है.
पंजाब किंग्स को मिलेगा हर पोजिशन पर खेलने वाला खिलाड़ी
लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) की खासियत है उनकी फ्लेक्सिबिलिटी. लियाम लिविंग्स्टोन 1 नंबर से 7 नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर लेते हैं और हर पोजिशन पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. भले ही उनके नाम सिर्फ 20 के आस पास इंटरनेशनल मैच हों, लेकिन दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में उन्होंने धूम मचा रखी है. अभी तक लियाम लिविंग्स्टोन ने टी-20 मैचों में 144 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 167 मैचों में 2 शतकों के साथ 23 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं.
बॉलिंग में भी लाजवाब
लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) की बैटिंग की दुनिया दीवानी है. लेकिन जब वो बॉलिंग करते हैं, तो किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की कूव्वत रखते हैं. लियाम ने महज 72 इनिंग्स में बॉलिंग की है, लेकिन 69 विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि वो कभी भी लेग ब्रेक (legbreaks) गेंद फेंक देते हैं और अगली ही बॉल वो ऑफ ब्रेक (offbreaks) फेंक देते हैं. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए उन्हें पढ़ना आसान नहीं रह जाता. इसके अलावा वो फील्डिंग करते समय बेहद खतरनाक फील्डर बन जाते हैं और पलक झपकते ही किसी भी बल्लेबाज को डायरेक्ट थ्रो से वापस पवैलियन भेज देते हैं. पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले (Punjab Kings Coach Anil Kumble) उनके फन को बाखूबी समझते हैं. यही वजह है कि उन्होंने लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) पर इतनी बड़ी बोली लगवाई.
HIGHLIGHTS
- लियाम लिविंग्स्टोन पर सबकी नजरें
- पंजाब किंग्स ने 11.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा
- हार्ड हिटिंग बैट्समैन और चतुर स्पिनर की है पहचान