logo-image

IPL 2022: सभी 10 टीमों ने इन खिलाड़ियों पर दिल खोल कर खर्च किया पैसा

मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सभी टीमों ने किन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे लुटाए हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

Updated on: 15 Feb 2022, 04:27 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सभी टीमों ने किन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे लुटाए हैं. आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

1 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी की है. एमआई ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा ईशान किशन (Ishaan Kishan) को खरीदने में खर्च किया है. एमआई ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. 

2 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा है. वहीं चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सीएसके ने भी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी की है. सीएसके ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा दीपक चाहर को खरीदने में खर्च किया है. सीएसके ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

3 कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि केकेआर ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने भी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी की है. केकेआर ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खरीदने में खर्च किया है. केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. 

4 पंजाब किंग्स (Punjab Kings): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 23 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स ने भी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी की है. पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को खरीदने में खर्च किया है. पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. 

5 दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 24 खिलाड़ी हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को खरीदने में खर्च किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है. 

6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में 22 खिलाड़ी हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा वानिंदु हसरंगा (Vanindu Hasranga) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को खरीदने में खर्च किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दोनों खिलाड़ियों को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है. 

7 सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 23 खिलाड़ी हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को खरीदने में खर्च किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है.

8 गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब गुजरात टाइटंस की टीम में 23 खिलाड़ी हो गए हैं. गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Forguson) को खरीदने में खर्च किया है. गुजरात टाइटंस ने लॉकी फार्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है.

9 लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 18 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में 21 खिलाड़ी हो गए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा आवेश खान (Avesh Khan) को खरीदने में खर्च किया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : हार्दिक पांड्या की कप्तानी खतरे में, गुजरात ले सकती है बड़ा फैसला!

10 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में 24 खिलाड़ी हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) को खरीदने में खर्च किया है. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है.