logo-image

IPL 2021 : विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पहुंचे चेन्‍नई, अब होगा मुकाबला

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टीम के कैम्प से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं.

Updated on: 01 Apr 2021, 05:27 PM

नई दिल्‍ली :

IPL 2021 RCB Playing XI : आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टीम के कैम्प से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. आरसीबी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कप्‍तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स सात दिन के क्वारंटीन में रहेंगे और फिर टीम से जुड़ेंगे. उनके अलावा टीम के बाकी सदस्यों ने श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. टीम का पहला मैच नौ अप्रेल को होगा, जब टीम का सामना पांच बार की आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे उमेश यादव, कही ये बड़ी बात 

टीम के ट्रेनिंग कैम्प में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, सुयाश प्रभुदेसाई और केएस भारत भाग ले रहे हैं. आरसीबी का नौ दिन का कंडिशनिंग कैम्प क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में चल रहा है. टीम में संजय बांगर, एस श्रीधरन, एडम ग्रिफिथ, शंकर बासु और मालोलन रंगराजन कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य हैं. आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. पिछले सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जहां वो चौथे स्थान पर रही थी. टीम को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें :  IPL 2021 : कप्‍तान विराट कोहली करेंगे टॉप पर बल्‍लेबाजी, इस बार बचकर रहें बाकी टीमें 

RCB का प्‍लेइंग इलेवन RCB Palying XI : देवदत्‍त पडिक्‍कल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, काइल जेमिसन, युजवेंद्र चहल.

आरसीबी की पूरी टीम : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, फिन ऐलन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्‍मद अजरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयेश प्रभूदेसाई.

आईपीएल 2021 ऑक्‍शन में आरसीबी ने इन्‍हें खरीदा
काइल जेमिसन : 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल : 14.25 करोड़
डेनियल क्रिस्टियन : 4.8 करोड़
सचिन बेबी : 20 लाख
रजत पाटिदार : 20 लाख
मो. अजहरुद्दीन : 20 लाख
सुयेश प्रभूदेसाई : 20 लाख
केएल भरत : 20 लाख