Advertisment

IPL 2021: इमोशंस के साथ भी जुड़ा है ये आईपीएल, ये है वजह

आईपीएल (IPL 2021) का यह सेशन भावनाओें से भी जुड़ा हुआ है. तमाम इमोशनल पॉइंट दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं .

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
IPL 24544565656

cricket( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आईपीएल (IPL 2021) इमोशंस के साथ भी जुड़ गया है. कई आईपीएल फैंस तो अपने इमोशंस के कारण अलग-अलग कप्तानों की जीत की दुआ कर रहे हैं. इन इमोशंस का कारण हैं दो कप्तान. एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे हैं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली. दरअसल, इन दोनों कप्तानों का बतौर कप्तान यह अंतिम आईपीएल है. आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने यह घोषणा कर दी है कि बतौर कप्तान यह उनका आखिरी आईपीएल है. विराट कोहली लंबे समय से आरसीबी के कप्तान हैं. आरसीबी एक ऐसी टीम है, जिसने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में तमाम आईपीएल फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली के हाथों में आईपीएल की ट्रॉफी देखें. 

इसे भी पढ़ेँः IPL 2021: MI की जीत पर RCB और CSK के कप्तान मना रहे जश्न!

वहीं, भारतीय टीम के माही यानी महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी इस बार अलग तरह का लगाव लोगों को है. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी भारतीय क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय हैं. पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में तमाम प्रशंसक चाहते हैं कि धोनी के हाथ में आईपीएल की ट्रॉफी देखें. अब ऐसी स्थिति में इमोशंस का गुबार है. 

वहीं, कई आईपीएल फैंस की भावनाएं दिल्ली से भी जुड़ी हैं क्योंकि दिल्ली ने भी आज तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. इस बार प्लेआफ में एंट्री और प्रदर्शन को देखते 
हुए उन्हें उम्मीद है कि कम से कम पहली दिल्ली कैपिटल्स के हाथों में आईपीएल की ट्रॉफी देखें. अब आईपीएल की ट्रॉफी आएगी तो एक ही टीम के हाथ में लेकिन भावनाओं 
का ज्वार हर तरफ उमड़ रहा है. 

Source : Sports Desk

आईपीएल-2021 आईपीएल विनर Mahendra Singh Dhoni News ipl-news महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल न्यूज ipl-2021 IPL Winner Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment