logo-image

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच किसके खिलाफ, पढ़िए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आईपीएल का शेड्यूल सामने आ गया है और अब हर टीम को ये पता है कि किसको किसके खिलाफ खेलना है.

Updated on: 09 Mar 2021, 03:25 PM

highlights

  1. आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
  2. दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और बैंगलोर में होने वाला है
  3. पहला मुकाबला 9 अप्रैल से होने वाला है

 

 

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आईपीएल का शेड्यूल सामने आ गया है और अब हर टीम को ये पता है कि किसको किसके खिलाफ खेलना है. इस बार आईपीएल 6 शहरों में होने वाला है. दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और बैंगलोर में होने वाला है. पहला मुकाबला 9 अप्रैल से होने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच कोलकाता के खिलाफ चेन्नई में खेलने वाली है. साल 2016 में हैदराबाद ने खिताब डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था उसके बाद वो एक बार फिर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि हैदराबाद का कब और कहां मैच होने वाला है.

ये भी पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ने बताया कि कौन करेगा IPL में अच्छा प्रदर्शन, पंत ने दिया ऐसा जवाब

  1. 11 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  2. 14 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  3. 17 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  4. 21 अप्रैल, बुधवार 3.30 बजे चेन्नई : पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  5. 25 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  6. 28 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  7. 2 मई, रविवार 3.30 नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  8. 4 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस
  9. 7 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  10. 9 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  11. 13 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
  12. 17 मई, सोमवार को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  13. 19 मई, बुधवार 3.30 बजे बेंगलुरु : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
  14. 21 मई, शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़ें: Road Safety Series: जीत का चौका लगाने उतरेगी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया लैजेंड्स

SRH की पूरी टीम : डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराज , संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जे सुचित, केदार जाधव, मुजीब जार्डन