logo-image

SRH vs RR: राजस्थान की रॉयल जीत, जानिए हैदराबाद की हार के पांच कारण

आईपीएल 2021 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 55 रनों से मैच हार गई.

Updated on: 02 May 2021, 08:13 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2021 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 55 रनों से मैच हार गई. 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट झटके. इससे पहले जोस बटलर की 124 रनों की शतकीय पारी और कप्तान संजू सैमसन के 48 रनों की बदौलत राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. यह राजस्थान की इस सीजन की तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को छठी हार का सामना करना पड़ा है. तो चलिए आपको बताते है सनराइजर्स हैदराबाद के हार के पांच प्रमुख कारण. 

1.बटलर की तूफानी पारी
राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर जॉस बटलर ने आईपीएल 2021 की शुरूआत अच्‍छी नहीं की थी, लेकिन आखिरकार उन्‍होंने दमदार वापसी की और टूर्नामेंट के इतिहास में अपना पहला शतक ठोक दिया. जोस बटलर ने रविवार को आईपीएल 2021 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम में अपना पहला सैकड़ा जड़ा. इससे पहले बटलर फॉर्म की तलाश में जुटे हुए थे. जॉस बटलर 6 मैचों में 127.5 के स्‍ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे. 

2.संजु सैमसन और जोस बटलर ने की 150 रनों की साझेदारी
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजु सैमसन ने बेतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 गेंदों में 150 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद के गेंदबाज सही समय पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सके. जिसका खामियाजा हैदराबाद को भुगतना पड़ा और उसे 55 रनों की हार मिली. 

3.मॉरिस की शानदार गेंदबाजी

राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस मे शानदार गेंदबाजी की. क्रिस मॉरिस ने हैदराबाद के 3 विकेट लेकर राजस्थान की जीत सुनिश्चत कर दी थी. 

4.हैदराबाद की पारी लड़खड़ाई

11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/3, केन विलियमसन 14 और केदार जाधव 2 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन क्रिस मौरिस ने अपने दूसरे ओवर में 7 रन दिए.  ओवर में क्रिस मौरिस की गेंद पर विजय शंकर ने डेविड मिलर को कैच थमाया. शंकर महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए.

5.हैदराबाद की खराब गेंदबाजी और फिल्डिंग 

हैदराबाद की हार की एक प्रमुख वजह है उसकी खराब फिल्डिंग. दरअसल, 9.2 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर मनीष पांडे ने संजू सैमसन का कैच छोड़ा. उस वक्त राजस्थान का स्कोर 77/1, बटलर 32 और संजू सैमसन 25 रन बनाकर खेल रहे थे.