logo-image

आईपीएल 2021 का शेड्यूल तैयार, 10 अक्टूबर को फाइनल मैच संभव!

IPL 2021 New Schedule : आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को कराने की तैयारी कर ली गई है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 14 का नया शेड्यूल भी तैयार कर लिया है.

Updated on: 26 May 2021, 09:25 AM

नई दिल्ली :

IPL 2021 New Schedule : आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को कराने की तैयारी कर ली गई है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 14 का नया शेड्यूल भी तैयार कर लिया है, हालांकि इसका ऐलान  तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी पूरा शेड्यूल भी सामने आ जाएगा. अभी तक खबरें सामने आ रही थी कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच कराया जा सकता है. अब पता चला है कि आईपीएल के जो मैच बचे हुए हैं, उनका पहला मैच 18 से 20 सितंबर के बीच कराया जा सकता है. इन दिनों में शनिवार और रविवार है, इसलिए पूरी संभावना है कि इस दिन मैच हो. वहीं अगर फाइनल मैच की बात की जाए तो पता चला है कि फाइनल मैच 10 अक्टूबर हो हो सकता है. यानी बचा हुआ आईपीएल एक महीने से भी कम वक्त तक चलेगा और इस बार फिर आईपीएल यूएई में ही होगा. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : रेगिस्तान की जमीन पर फिर शुरू होगा आईपीएल का रोमांच!

आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. उसी के बाद से बीसीसीआई आईपीएल के लिए नई विंडो की तलाश कर रहा था. भारत से लेकर यूएई और इंग्लैंड तक में आईपीएल कराने की बात सामने आई, लेकिन बाद में बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया था कि आईपीएल के बचे हुए मैच भारत में कराए जाने संभव नहीं है. भारत में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है और लगातार अभी भी केस सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में ही होंगे. इसका सबसे बड़ा कारण एक तो वहां कोरोना के बहुत कम केस हैं और अभी छह महीने पहले ही यूएई ने आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. साथ ही आईपीएल में भाग लेने वाली फ्रेंचाइजियों ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है. 

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का नया लुक वायरल, आप भी पहचान नहीं पाएंगे 

इस बीच न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 18 से 20 सितंबर से शुरू होकर आईपीएल नौ या दस अक्टूबर तक चलेगा, यानी इसी दिन फाइनल मैच खेले जाने की संभावना है, इस तारीख में भी शनिवार और रविवार है. बताया जाता है कि इस दौरान दस दिन डबल हेडर मुकाबले होंगे. यानी दस दिन में ही 20 मैच करा लिए जाएंगे. आपको बता दें कि जब आईपीएल स्थगित किया गया था, उस वक्त 29 मैच हो चुके थे और 31 मैच बाकी थे. साथ ही आईपीएल के मैचों का वक्त भी वही रहेगा, जो आईपीएल 2020 में हमें देखने के लिए मिला था. यानी सात बजे टॉस होगा और साढ़े सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा.