logo-image

RCB vs MI : मुंबई 111 रनों पर आउट, बेंगलुरु 54 रनों से जीती

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 39वें मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 27 Sep 2021, 06:12 PM

नई दिल्‍ली :

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 39वें मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बैंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत और और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है. यह मैच दोनो टीमों के लिए काफी आहम है क्योंकि दोनो टीमों को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. दोनो टीम चाहेगी की इस मैच को जीत कर आईपीएल के यूएई चरण में अपने जीत का खाता खोले. हेड टू हेड की बात करे तो इस जंग में मुंबई का दबदबा रहा है. हालांकि 2018 के बाद से खेले गए सात मैचों में मुंबई को चार और बेंगलुरु को तीन बार जीत हासिल हुई है. पिछले साल इसी मैदान पर खेले गए मैच में आरसीबी ने सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। आज भी रोमांच से भरपूर मैच होने की पूरी उम्मीद है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस मैच में हर्षल पटेन ने हैट्रिक लेकर बेंगलुरु की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई. एक वक्त तो मैच बराबरी पर हो गया था. समझ नहीं आ रहा था कि मैच किस टीम के पाले में जायेगी. लेकिन RCB ने मैच में वापसी कर एकतरफा मैच जीता था.  


मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, ऐडम मिल्न, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्‍लेइंग इलेवन: देवदत्त पड़िक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, काइल जेमीसन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, डैनियल क्रिस्टियन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

RCB vs MI : मुंबई 111 रनों पर आउट, बेंगलुरु 54 रनों से जीती

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

मुंबई हार की कगार पर, नौवां विकेट गिरा, बुमराह आउट 

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

हर्षल की हैट्रिक, मुंबई के आठ विकेट गिरे

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

मुंबई की हालत खराब, सात विकेट गिरे, पोलार्ड भी वापस लौटे 

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

मुंबई को छठा झटका, हार्दिक पांड्या आउट 

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

मुंबई का स्कोर 100 रन के पार

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

मुंबई को पांचवां झटका

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

मुंबई को चौथा झटका, कुणाल पांड्या पवेलियन लौटे 

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

मुंबई को तीसरा झटका, ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

मुंबई को दूसरा झटका, कप्तान रोहित आउट 

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

RCB vs MI :मुंबई को पहला झटका, डीकॉक 24 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

MI का स्कोर 50 के पार, डीकॉक और रोहित क्रीज पर जमे

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

RCB ने 6 विकेट खोकर बनाए 165 रन

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

RCB को छठा झटका, शाहबाज भी आउट

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

डिविलियर्स भी आउट, RCB की आधी टीम आउट

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

 मैक्‍सवेल अर्धशतक पूरा कर आउट, RCB को चौथा झटका

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

डिविलियर्स और मैक्‍सवेल की धुआंधर पारी, स्‍कोर 150 के पार

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु को तीसरा झटका, कप्तान कोहली पवेलियन लौटे

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

अर्धशतक के साथ ही कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

कप्तान कोहली का स्कोर 50 के पार

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

RCB vs MI : विराट कोहली और मैक्सवेल क्रीज पर जमे, आरसीबी मजबूत स्कोर की ओर

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु का स्कोर 100 रन के पार

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु को दूसरा झटका, श्रीकर भरत पवेलियन लौटे

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु का स्कोर 50 रन के पार

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु का स्कोर 40 पार, कोहली और भरत जमे

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

RCB को पहला झटका, पडिकल आउट