logo-image

IPL 2021:  Royal Challengers Bangalore कब और कहां खेलेगी अपने मैच, जानिए पूरा शेड्यूल 

भारतीय टीम के कप्‍तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली की टीम आरसीबी एक बार फिर आईपीएल का पहला खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

Updated on: 08 Mar 2021, 11:37 AM

नई दिल्‍ली :

Royal Challengers Bangalore IPL 2021 Full Schedule : भारतीय टीम के कप्‍तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली की टीम आरसीबी एक बार फिर आईपीएल का पहला खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हर बार टीम अच्‍छी नजर आती है, लेकिन जब वही टीम मैदान में उतरती है तो उस तरह की नजर नहीं आती. टीम ने एक बार फिर अच्‍छी टीम बनाने की कोशिश की है. टीम आईपीएल 2021 का पहला ही मैच खेलती हुई नजर आने वाली है. पहला मैच नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा. ये मैच चेन्‍नई में खेला जाएगा. इस टीम ने ऑक्‍शन में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. चलिए जानते हैं कि टीम का पूरा शेड्यूल किस तरह का है. साथ ही आरसीबी की पूरी टीम क्‍या है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021: Kolkata Knight Riders के मैच कब और कहां होंगे, जानिए पूरा शेड्यूल 

9 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे, चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
14 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
22 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
25 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
27 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
30 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
3 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
6 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
9 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
14 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 मई, रविवार 3.30 बजे कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
20 मई, गुरुवार 3.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
23 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़ें : IPL 2021 MIvsRCB : पहले मैच में क्‍या हो सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्‍लेइंग XI

आरसीबी की पूरी टीम : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, जोश फिलिप, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयेश प्रभूदेसाई.

आईपीएल 2021 ऑक्‍शन में आरसीबी ने इन्‍हें खरीदा
काइल जेमिसन : 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल : 14.25 करोड़
डेनियल क्रिस्टियन : 4.8 करोड़
सचिन बेबी : 20 लाख
रजत पाटिदार : 20 लाख
मो. अजहरुद्दीन : 20 लाख
सुयेश प्रभूदेसाई : 20 लाख
केएल भरत : 20 लाख