आईपीएल 2021 के आज के मैच में केकेआर ने एक शानदार मैच में पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 156 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. केकेआर को इस मैच में जीत के बाद आठ अंक हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के अभी भी आठ अंक ही हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की ये लगातार दूसरी हार है. इससे टीम के लिए अब आगे की राह और भी ज्यादा मुश्किल नजर आने लगी है. पांच बार की विजेता टीम के सामने ये आंकड़े अच्छे नहीं लग रहे हैं. लेकिन केकेआर की इस जीत के साथ ही प्लेआफ का गणित और भी रोचक हो गया है. अभी भी सभी टीमों के लिए प्लेआफ में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं.
Source : News Nation Bureau