Advertisment

IPL 2021 PBKS vs RR : RR ने दी PBKS को 2 रनों से मात, अंतिम ओवर में बदला गेम

IPL 2021 RR vs PBKS Live Match Updates : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
kl rahul sanju samson

kl rahul sanju samson ( Photo Credit : सोशल मीडिया )

Advertisment

IPL 2021 RR vs PBKS Live Match Updates : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर केएल राहुल 49 और मयंक अग्रवाल 67 के बाद भी राजस्थान रॉयल्स ने दो रनों से मैच जीत लिया. 
चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट निकाला, जबकि आरआर के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. क्रिस मॉरिस 4 ओवर में 37 रन देकर सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. इविन लुइस ने 21 गेंदो का सामना किया. इस दौरान उन्होने सात चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

  • Sep 21, 2021 23:40 IST

    RR ने दी PBKS को 2 रनों से मात, अंतिम ओवर में बदला गेम



  • Sep 21, 2021 22:58 IST

    राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल 67 रन पर आउट



  • Sep 21, 2021 22:50 IST

    केएल राहुल 49 रनो पर आउट, टीम को लगा पहला झटका



  • Sep 21, 2021 22:39 IST

    पंजाब का स्कोर 100 के पार, केएल राहुल 50 रन के करीब



  • Sep 21, 2021 22:36 IST

    मयंक अग्रवाल ने जड़ा पचासा, टीम का स्कोर 100 के करीब 



  • Sep 21, 2021 22:19 IST

    पंजाब किंग्स का स्कोर 50 के पार, केएल राहुल को मिला जीवनदान



  • Sep 21, 2021 22:02 IST

    पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरु



  • Sep 21, 2021 21:44 IST

    पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरु



  • Sep 21, 2021 21:25 IST

    पंजाब किंग्स को 186 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप ने झटका पांच विकेट



  • Sep 21, 2021 21:23 IST

    राजस्थान को लगा नौवा झटका, चेतन सकारिया 7 रन बनाकर आउट



  • Sep 21, 2021 21:17 IST

    राजस्थान को आठवां झटका, क्रिस मॉरिस 5 रन बनाकर आउट



  • Sep 21, 2021 21:13 IST

    राजस्थान को लगा सातवां झटका, तेवतिया आउट



  • Sep 21, 2021 21:08 IST

    राजस्थान को लगा छठा झटका 



  • Sep 21, 2021 20:46 IST

    राजस्थान को लगा चौथा झटका, यशस्वी जायसवाल आउट



  • Sep 21, 2021 20:37 IST

    राजस्थान को लगा तीसरा झटका,लियाम लिविंगस्टोन आउट

     



  • Sep 21, 2021 20:34 IST

    राजस्थान को लगा तीसरा झटका, लिविंग्टोन आउट



  • Sep 21, 2021 20:30 IST

    राजस्थान का स्कोर 100 के पार



  • Sep 21, 2021 20:11 IST

    राजस्थान को लगा दूसरा झटका, सैमसन चार रन बनाकर आउट



  • Sep 21, 2021 19:58 IST

    राजस्थान को लगा पहला झटका, इविन लुईस आउट



  • Sep 21, 2021 19:15 IST

    पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच अबतक हुए 22 मुकाबलों में 12 बार पंजाब ने जबकि 9 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है.



  • Sep 21, 2021 19:14 IST

    केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला



  • Sep 21, 2021 18:28 IST

    राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स 22 बार आमने सामने आ चुके हैं. आरआर की टीम 12 बार जीत चुकी है, जबकि पंजाब किंग्‍स की टीम ने 10 बार मैच को अपने कब्‍जे में किया है.



pbks-vs-rr ipl-14 ipl-2021 rr-vs-pbks
Advertisment
Advertisment
Advertisment