logo-image

IPL 2021 MIvsSRH : मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया, मैच खत्म

आईपीएल 2021 के इस सीजन में पहले दो मुकाबले हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब आज पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से वापसी करना चाहेगी.

Updated on: 17 Apr 2021, 11:21 PM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 के आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. आईपीएल 14 में सनराइजर्स हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है. टीम अभी भी अपना खाता नहीं खोल पाई है और प्वांट्स टेबल में सबसे नीचे है. अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है. टीम को लगातार मैच जीतने होंगे. वहीं मुंबई इंडियंस ने तीन में से अपना दूसरा मैच जीत लिया है. आज के मैच में मुंबई की टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई थी, ऐसे में हैदराबाद की जीत की संभावना थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी लगातार फेल हो रही है और यही टीम के लिए मुश्कि का सबब है. अच्छी शुरुआत के बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर बिखर गई. अब रविवार को आईपीएल 2021 में दो मैच खेले जाएंगे. यानी अब डबल हेडर की बारी है. 

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के सामने बड़ा स्कोर नहीं था और टीम के लिए एक बार फिर हैदराबाद की सबसे सफल सलामी जोड़ी कप्तान डेविडन वार्नर और जॉनी बेयरस्टो आए. दोनों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की. हालांकि उसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने हाथ खोलने शुरू किए और तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. टीम ने जल्दी ही 50 रन जोड़ लिए. लेकिन जब टीम का स्कोर 67 रन था, तभी जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर आए मनीष पांडे का  बल्ला एक बार फिर नहीं चला. वे दो ही रन बना सके. इसके बाद जब टीम का स्कोर 90 रन था, तभी कप्तान डेविड वार्नर एक रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए, ये टीम के लिए बड़ा झटका था. इसके बाद विराट सिंह भी पवेलियन चले गए और टीम पर संकट गहरा गया. अभिषेक शर्मा भी दो रन बनाकर चलते बने. टीम पर अभी भी संकट था. इसी बीच विजय शंकर ने दो छक्के मारकर टीम पर से दबाव कम करने का प्रयास किया. उनके साथ छक्के मारने के विशेषज्ञ अब्दुल समद भी थे. इसलिए लग रहा था कि ये दोनों मिलकर टीम की नैय्या पार लगा देंगे. एक चौका लगाने के बाद अब्दुल समद भी रन आउट हो गए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया. इसी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने राशिद खान को भी आउट कर दिया. इसके बाद टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था. अब सारी उम्मीदें विजय शंकर से ही थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 19वें ओवर में आउट कर मुंबई की जीत पक्की कर दी. आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लेकर मैच जिता दिया. 

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. आईपीएल 14 में सनराइजर्स हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है. टीम अभी भी अपना खाता नहीं खोल पाई है और प्वांट्स टेबल में सबसे नीचे है. अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है. टीम को लगातार मैच जीतने होंगे. वहीं मुंबई इंडियंस ने तीन में से अपना दूसरा मैच जीत लिया है. आज के मैच में मुंबई की टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई थी, ऐसे में हैदराबाद की जीत की संभावना थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी लगातार फेल हो रही है और यही टीम के लिए मुश्कि का सबब है. अच्छी शुरुआत के बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर बिखर गई. अब रविवार को आईपीएल 2021 में दो मैच खेले जाएंगे. यानी अब डबल हेडर की बारी है. 

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को सातवां झटका, स्कोर 130 रन

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित  शर्मा ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सीजन के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाले मुम्बई ने इस सीजन के ओपनर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों अंतिम गेंद पर मिली हार से उबरते हुए इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया था. दूसरी ओर, डेविड वार्नर की कप्तानी वाले सनराइजर्स हैदराबाद को अब तक इस सीजन में जीत की तलाश है. उसने अपने पहले मैच में कोलकाता के हाथों हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में बेंगलोर के खिलाफ जीत की स्थिति में होते हुए भी मैच हार गया.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. यानी अगर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 में अपना पहला मैच जीतना है तो 151 रन बनाने होंगे. मुंबई इंडियंस अब तक खेले गए दो मैचों में से एक जीत और एक हार चुकी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अब तक दो मैचों में हार मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है. आज मुंबई की पारी की शुरुआत तो अच्छी रही. रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने तेजी से रन बनाए, लेकिन जैसे ही स्पिनर्स आए उन्होंने रन बनाने मुश्किल कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विजय शंकर ने मुंबई को दो झटके दिए, वहीं आज आईपीएल 2021 का पहला मैच खेल रहे मुजीब उर रहमान ने भी दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. 

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

मुंबई ने क्विंटन डिकॉक का विकेट गवां दिया है. मुजीब उर रहमान ने उन्हें आउट किया

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

मुंबई का दूसरा विकेट भी गिर गया है. सूर्य कुमार यादव आउट हो गए हैं. अभी तक जो विकेट गिरे हैं, वो विजय शंकर ने ही लिए हैं. 

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए हैं. उन्हें अभिषेक शर्मा ने चलता किया.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की पारी के छह ओवर पूरे हो गए हैं, टीम ने अभी तक बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं. अभी रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा और डिकॉक ने मुंबई को दी अच्छी शुरुआत 

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, डिकॉक और रोहित क्रीज पर

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

ये है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, विराट सिंह, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजबी उर रहमान, खलील अहमद. 

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

ये है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह. 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 में आज के  मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी और उसके बाद रनों का पीछा करेगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम. आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने टीम में एक बदलाव किया है, मार्काे जानसेन की जगह पर एडम मिल्ने खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

मुंबई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चार विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर और राशिद खान खेल रहे हैं. अब अगर केन विलियमसन को मौका मिलेगा तो जॉनी बेयरस्टो और जेसन होल्डर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शाहबाज नदीम तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

आज का मैच भी चेन्नई में ही खेला जाना है. ऐसे में पूरी संभावना है कि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो. आज जिन दो टीमों के बीच मैच है, उन दोनों यानी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के पास अच्छे स्पिनर्स हैं, लेकिन आज स्पिनर्स के प्रदर्शन से ही जीत हार तय होगी, ऐसा माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आज केन विलियमसन को जगह मिलेगी. अगर हां, तो उन्हें किसकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, ये बड़ा सवाल है. 

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित.

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिलने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर नाइल, पियूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह.