logo-image

IPL 2021, RR vs SRH : SRH ने RR को 7 विकेट से हराया, हैदराबाद की दूसरी जीत

SRH vs RR LIVE : आईपीएल 2021 में अब राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. सनराइजर्स हैदराबाद का तो सफर अब इस आईपीएल में करीब करीब खत्‍म हो गया है, लेकिन हां, राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए उम्‍मीदें अभी भी जगी हुई हैं.

Updated on: 27 Sep 2021, 11:06 PM

नई दिल्‍ली :

SRH vs RR LIVE : आईपीएल 2021 के आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 7 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 14 में ये केवल दूसरी जीत है. हालांकि टीम की प्‍लेआफ में जाने की संभावना तो नहीं है, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स का भी खेल उन्‍होंने अब बिगाड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब चार अंक हो गए हैं, लेकिन टीम अभी भी प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर आठ पर ही है, वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस मैच के बाद भी छठे नंबर पर ही रहेगी, क्‍योंकि टीम दस मैच खेलकर भी आठ ही अंक हासिल कर सकी है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 20 ओवर में 164 रन बनाए थे, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपना नाम कर लिया. इस मैच के बाद अब प्‍लेआफ का गणित भी गड़बड़ा गया है. सीएसके और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बाद प्‍लेआफ में बाकी दो टीमें कौन सी क्‍वालीफाई करेंगी, अभी साफ तौर पर कह पाना मुश्‍किल नजर आ रहा है. 

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

SRH ने RR को 7 विकेट से हराया, हैदराबाद की दूसरी जीत

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

 SRH का तीसरा विकेट भी गिरा, गर्ग आउट

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

SRH को लगा दूसरा झटका, जेसन रॉय आउट

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

SRH को पहला झटका, साहा आउट होकर लौटे

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

SRH के 50 रन पूरे, रॉय और साहा क्रीज पर

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

SRH की बल्‍लेबाजी शुरू, रॉय और साहा क्रीज पर

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

RR ने 5 विकेट पर बनाए 164 रन, पारी समाप्‍त 

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

RR की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर 150 के पार

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन 82 रन बनाकर आउट, RR के 4 विकेट गिरे

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

 संजू सैमसन का अर्धशतक, स्‍कोर 150 के भी पार

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन का अर्धशतक पूरा, अब तक गिरे 3 विकेट

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

RR के 3 विकेट गिरे, 100 रन के पार स्‍कोर

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

RR का तीसरा विकेट भी गिरा, संजू क्रीज पर जमे

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

RR को लगा दूसरा झटका, जायसवाल आउट

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

RR के 50 रन पूरे, संजू और जायसवाल क्रीज पर

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

RR का पहला विकेट गिरा, लुइस आउट

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स : एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्ताफिजुर रहमान.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए टीम में एविन लुइस और क्रिस मोरिस को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है. 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन ने जीता टॉस, SRH की पहले बल्‍लेबाजी