/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/07/sanju-samson-eoin-morgan-21.jpg)
sanju samson eoin morgan ( Photo Credit : NewsNation)
आईपीएल के इस सीजन का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान कोलकाता को 12 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं. आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो संजू सैमसन की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में राजस्थान ने 19वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया था. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. अब देखना है कि आज के मैच में कौन टीम बाजी मारती है.
Source : Sports Desk