logo-image

IPL 2021: KKR ने राजस्थान को 86 रनों से दी मात 

कोलकाता के लिए आज का मैच काफी अहम है. कोलकात के मैच जीतेगी तो उसके 14 अंक हो जायेंगे. इसके साथ ही प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का हो जायेगा. वहीं राजस्थान को अच्छे रन रेट के साथ मैच जीतना होगा. इसके बाद भी उसको दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.

Updated on: 07 Oct 2021, 11:18 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के इस सीजन का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान कोलकाता को 12 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं. आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो संजू सैमसन की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में राजस्थान ने 19वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया था. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. अब देखना है कि आज के मैच में कौन टीम बाजी मारती है. 

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

KKR ने राजस्थान को 86 रनों से दी मात 

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

RR का 9वां विकेट गिरा, सकारिया 1 रन बनाकर आउट

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

RR को लगा आठवां झटका, उनादकट 6 रन पर आउट

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

RR का सातवां विकेट गिरा, मॉरिस बिना खाता खोले आउट

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

RR का 6ठां विकेट गिरा, शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

RR का पांचवा विकेट गिरा, फिलिप्स 8 रन पर आउट

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

RR का चौथा विकेट गिरा, अनुज बिना खाता खोले आउट 

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

RR का तीसरा विकेट गिरा, लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

RR दूसरा विकेट गिरा, सैमसन एक रन बनाकर आउट

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

RR को लगा पहला झटका, जायसवाल बिना खाता खोले आउट

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

KKR ने राजस्थान को दिया 171 रनों का लक्ष्य 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

KKR को लगा चौथा झटका, त्रिपाठी 21 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

KKR को लगा तीसरा झटका, गिल 56 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल का अर्धशतक 

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

KKR का स्कोर 100 रन के पार 

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

KKR का दूसरा विकेट गिरा, राणा 12 रन पर आउट

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

KKR को लगा पहला झटका, अय्यर 38 रन पर आउट

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

KKR का स्कोर 50 रन के पार 

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

गिल और अय्यर ने KKR को दी अच्छी शुुरुआत