IPL 2021: हैदराबाद 5 रन से हारा, पंजाब की रोमांचक जीत

आईपीएल (IPL 2021) में  PBKS और SHR के बीच मैच जीतने नहीं, उम्मीदें बचाने की जंग हो रही है.

आईपीएल (IPL 2021) में  PBKS और SHR के बीच मैच जीतने नहीं, उम्मीदें बचाने की जंग हो रही है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
shr vs pbks 56565566

cricket( Photo Credit : news nation)

आईपीएल (IPL 2021) में  PBKS और SHR के बीच मैच जीतने नहीं, उम्मीदें बचाने की जंग हो रही है. हैदराबाद इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है. सनराइजर्स हैदराबाद आठ में से सात मैच हार चुकी है और सिर्फ एक मैच जीतकर दो अंक हैं. अब अगर वह मैच हारती है तो प्लेआफ में पहुंचना असंभव सा हो जाएगा. वहीं, पंजाब किंग्स भी 9 में से सिर्फ तीन मैच जीती है. उसके 6 अंक है और पदक तालिका में सातवें नंबर पर है. अगर वह हारी तो उसके लिए भी प्लेआफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. 

Advertisment

Source : Sports Desk

hyderabad ipl-2021 punjab SHR vs PBKS SHR
      
Advertisment