logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2021: DC ने RR को 33 रनों से हराया

आईपीएल (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शानदार मुकाबला है.

Updated on: 25 Sep 2021, 07:15 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शानदार मुकाबला है. इस समय ऋषभ पंत की कप्तान वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ में से सात मैच जीतकर 14 अंक ले चुकी है. इस समय पॉइंट टेबल में यह टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि पॉइंट टेबल में नंबर वन पर चल रही चेन्नई के भी इतने ही पॉइंट हैं लेकिन चेन्नई रनरेट के मामले में आगे है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पॉइंट टेबल में यह टीम पांचवें नंबर पर है. इस टीम ने आठ मैच में से चार जीते हैं और कुल आठ अंक हैं. 

 

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

DC ने RR को 33 रनों से हराया

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

RR के 17.5 ओवर में 100 रन पूरे. जीत के लिए अभी 55 रन और चाहिए जबकि राजस्थान के 6 विकेट गिर चुके हैं.  

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

RR को छठवां झटका, तेवतिया आउट. टीम का स्कोर 99 रन

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

RR के कप्तान संजू सैमसन के 50 रन पूरे

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

RR के 15 ओवर में 82 रन. कप्तान सैमसन और राहुल तेवतिया क्रीज पर

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

RR को पांचवा झटका, पराग दो रन बनाकर आउट 

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

11.1 ओवर में RR के 50 रन पूरे 

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

RR को चौथा झटका,  लेमरोर 19 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

155 रन के लक्ष्य में राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती झटके लगे. RR 6 ओवर में तीन विकेट पर 21 ही रन बना सकी

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

RR को तीसरा झटका, मिलर आउट 

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

RR को दूसरा झटका, जायसवाल 5 रन पर पवेलियन लौटे

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

RR का पहला विकेट गिरा, लिविंग्सटन 1 रन पर पवेलियन लौटे

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

DC ने रखा RR के सामने 155 रनों का लक्ष्य. 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. 

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

19.4 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 150 रन पूरे

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली का छठवां विकेट गिरा, अक्षर आउट 

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, हेटमायर 28 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

14.4 ओवर में दिल्ली के 100 रन पूरे

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

दिल्ली को तीसरा झटका, ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

9 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अय्यर और ऋषभ पंत जमे हुए हैं. 

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

IPL 2021: दिल्ली को दूसरा झटका, पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट. 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

 दिल्ली को पहला झटका, शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट. कार्तिक त्यागी ने किया बोल्ड. दिल्ली का स्कोर 3.1 ओवर में 18 रन

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली को पहला झटका, शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है राजस्थान रॉयल्स