logo-image

DC vs RCB : आरसीबी ने दिल्ली को 1 रन से हराया

आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन में आज रॉयल्स चैलेंज बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दिल्ली बेंगलोर से उपर तीसरे नंबर पर है.

Updated on: 27 Apr 2021, 11:58 PM

highlights

  • आरसीबी का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा
  • मैच अहमदाबाद के मोटोरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा
  • दोनों टीमों के आठ-आठ अंक हैं

 

अहमदाबाद:

आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन में आज रॉयल्स चैलेंज बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दिल्ली बेंगलोर से उपर तीसरे नंबर पर है. बेंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 69 रनों से सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी और इससे बेंगलोर का नेट रन रेट खराब हो गया. बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ये उसकी इस टूर्नामेंट में पहली हार थी. वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने दिल्ली को 1 रन से हराया

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 19 ओवर में बनाए 158 रन, 4 विकेट

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 18 ओवर में बनाए 147 रन, 4 विकेट

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 17 ओवर में बनाए 126 रन, 4 विकेट

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

 दिल्ली ने 16 ओवर में बनाए 116 रन, 4 विकेट

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 15 ओवर में बनाए 111 रन, 4 विकेट

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 14 ओवर में बनाए 97 रन, 4 विकेट

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 13 ओवर में बनाए 93 रन, 4 विकेट

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 11 ओवर में बनाए 70 रन, 3 विकेट

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 10 ओवर में बनाए 66 रन, 3 विकेट

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 9 ओवर में बनाए 53 रन, 3 विकेट

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 8 ओवर में बनाए 50 रन, 3 विकेट

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 7 ओवर में बनाए 46 रन, 2 विकेट

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 6 ओवर में बनाए 43 रन, 2 विकेट

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 5 ओवर में बनाए 35 रन, 2 विकेट

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

 दिल्ली ने 4 ओवर में बनाए 33 रन, 2 विकेट

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने 3 ओवर में बनाए 27 रन, 1 विकेट

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने दो ओवर में बनाए 23 रन, 1 विकेट

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

 दिल्ली ने दो ओवर में बनाए 23 रन

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली ने एक ओवर में बनाए 7 रन

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 171 रन, 5 विकेट

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 19 ओवर में बनाए 148 रन, 5 विकेट

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 18 ओवर में बनाए 139 रन,5 विकेट

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 17 ओवर में बनाए 128 रन, 4 विकेट

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 16 ओवर में बनाए 124 रन, 4 विकेट

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 15 ओवर में बनाए 116 रन, 4 विकेट

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 14 ओवर में बनाए 105 रन, 3 विकेट

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 13 ओवर में बनाए 95 रन, 3 विकेट

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने ग्यारह ओवर में बनाए 79 रन, 3 विकेट

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने आठ ओवर में बनाए 60 रन, 3 विकेट

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने आठ ओवर में बनाए 57 रन, 2 विकेट

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने सात ओवर में बनाए 47 रन, 2 विकेट

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने छह ओवर में बनाए 39 रन, 2 विकेट

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने पांच ओवर में बनाए 32 रन, 2 विकेट

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने चार ओवर में बनाए 30 रन, कोहली आउट

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने तीन ओवर में बनाए 29 रन

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने दो ओवर में बनाए 16 रन

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ओवर में बनाए 6 रन. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, दिल्ली की तरफ से पहला ओवर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लेकर आए. जिन्होंने अपने पहले ओवर 6 रन दिया.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने एक ओवर में बनाए 6 रन

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली कैपिटल्‍स में रवि अश्विन की जगह ईशांत शर्मा. डेनियल क्रिस्टियन की जगह डेनियल सैम्‍स, रजत पाटीदार भी टीम में नवदीप सैनी की जगह.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश ख़ान

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्‍स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी