/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/29/ipl-2021-update-53.jpeg)
ipl 2021 Update ( Photo Credit : ians)
IPL 2021 DC vs KKR Live Score Updates : पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आज के आईपीएल 2021 के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के दस अंक हा गए हैं. टीम अब प्लेआफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गई है. पृथ्वी शॉ ने आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी की. वे जब आउट हुए तब तक टीम की जीत पक्की हो चुकी थी. पृथ्वी शॉ ने 41 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के मारे. वहीं शिखर धवन ने 47 गेंद पर 46 रन बनाए. इस हार के साथ ही केकेआर की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही हैं. अब टीम के पास दो जीत के साथ चार ही अंक हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और सीएसके के दस दस अंक हो गए हैं. वहीं बाकी टीमें काफी पीछे नजर आ रही हैं.
Source : Sports Desk