logo-image

IPL 2021 PBKSvsCSK : CSK ने PBKS को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2021 में आज तीन बार की चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके और केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स आमने सामने हैं.

Updated on: 16 Apr 2021, 10:43 PM

नई दिल्‍ली :

Chennai Super Kings vs Punjab Kings : आईपीएल 2021 के आज के मैच में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके ने केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हरा दिया. आईपीएल 14 में ये सीएसके की ये पहली जीत है. इससे पहले सीएसके को दिल्‍ली के हाथों हार मिली थी. वहीं पंजाब किंग्‍स ने पहला मैच जीता था और इस मैच को गवां दिया है. अब आईपीएल 2021 की प्‍वाइंट्स टेबल में सीएसके ने भी दो अंकों के साथ अपना खाता खोल लिया है. आज के मैच में सीएसके की जीत के हीरो दीपक चाहर ही रहे. जिन्‍होंने पंजाब किंग्‍स की हवा पहले ही ओवर से खराब कर दी. हालांकि आज के मैच में उम्‍मीद नहीं थी कि सीएसके इतनी देर लगाएगी, टीम ने आराम से धीरे धीरे स्‍कोर का पीछा किया और 15.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी का ये 200वां मैच था और दीपक चाहर ने इसे यादगार बना दिया है.

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

हालांकि छोटे स्‍कोर का पीछा करने उतरी सीएसके की भी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड और फॉफ डुप्‍लेसी ने टीम के लिए बहुत धीमी शुरुआत की. पहले दो ओवर में टीम ने दो दो रन ही बनाए. इसी बीच कप्‍तान केएल राहुल ने अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिए लगाया और रन बनाने के दवाब के चलते बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए. उन्‍हे अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए मोईन अली. उन्‍होंने आते ही अपने अंदाज में बल्‍लेबाजी शुरू की.  मोईन अली और फॉफ डुप्‍लेसी ने मिलकर सीएसके की पारी को आगे ले जाने का काम किया. हालांकि जीत से कुछ ही देर बची थी कि मोईन अली तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए. जब टीम को आठ ही रन चाहिए थे, तभी सुरेश रैना भी आउट हो गए. उन्‍हें मोहम्‍मद शमी ने आउट किया. सुरेश रैना ने आठ रन बनाए. अगली ही गेंद पर अंबाती रायडू भी आते ही आउट हो गए. इसके बाद आए सैम कर्रन और फॉफ डुप्‍लेसी ने टीम को जीत के दरवाजे तक पहूंचा दिया. 

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के आज के मैच में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके ने केएल राहुल की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हरा दिया. आईपीएल 14 में ये सीएसके की ये पहली जीत है. इससे पहले सीएसके को दिल्‍ली के हाथों हार मिली थी. वहीं पंजाब किंग्‍स ने पहला मैच जीता था और इस मैच को गवां दिया है. अब आईपीएल 2021 की प्‍वाइंट्स टेबल में सीएसके ने भी दो अंकों के साथ अपना खाता खोल लिया है. आज के मैच में सीएसके की जीत के हीरो दीपक चाहर ही रहे. जिन्‍होंने पंजाब किंग्‍स की हवा पहले ही ओवर से खराब कर दी. हालांकि आज के मैच में उम्‍मीद नहीं थी कि सीएसके इतनी देर लगाएगी, टीम ने आराम से धीरे धीरे स्‍कोर का पीछा किया और 15.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी का ये 200वां मैच था और दीपक चाहर ने इसे यादगार बना दिया है.


calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

सीएसके का दूसरा विकेट गिरा, मोइन अली आउट हो गए हैं. अब टीम का स्‍कोर 90 रन है. 

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स की ओर से दिए गए छोटे स्‍कोर का पीछा करने उतरी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पहला झटका लग गया है. सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपनी पारी के दौरान पांच रन ही बनाए और वे अर्शदीप सिंह का शिकार बने. सीएसके ने अब तक 24 रन बना लिए हैं. 

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

CSK की धीमी शुरुआत, जीत की ओर अग्रसर

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

पंजाब की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए सीएसके की ओर से उनके सलामी बल्‍लेबाज फॉफ डुप्‍लेसी और ऋतुराज गायकवाड क्रीज पर आ गए हैं. 

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए हैं. अब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को ये मैच जीतने के लिए केवल 107 रनों की जरूरत है. सीएसके के लिए ये मैच जीतना अब ज्‍यादा मुश्‍किल नजर नहीं आ रहा है. अगर सीएसके की टीम आज का मैच जीत जाती है तो दो अंक हासिल कर लेगी, जिसके पास अभी तक कोई प्‍वाइंट ही नहीं है. पंजाब किंग्‍स की टीम को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुरुआत से ही झटके देने शुरू कर दिए थे, इसके बाद पंजाब किंग्‍स की टीम पूरे मैच में उबर ही नहीं पाई. दीपक चाहर ने लगातार अपने चार ओवर किए और उसके बाद बाकी गेंदबाजों ने बचा हुआ काम कर दिया. पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में नहीं लगता कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पूरे ओवर खेलकर मैच जीतेगी, रन इतने कम हैं कि टीम पहले ही मैच जीत सकती है. हालांकि देखना होगा कि पंजाब की ओर से गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.
आज एमएस धोनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे हैं. इस मैच को सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज नतमस्‍तक दिखाई दिए. दीपक चाहर से कप्‍तान एमएस धोनी ने लगातार चार ओवर गेंदबाजी कराई और दीपक चाहर ने पांच में से चार विकेट चटकाकर टीम को संकट की ओर ढकेल दिया. दीपक चाहर ने आज के मैच में सबसे पहले पंजाब किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल को बोल्‍ड आउट किया. मयंक अग्रवाल समझ ही नहीं पाए और बिल्‍कुल सीधी गेंद पर चमका खा गए. टीम के खाते में अभी एक ही रन जुड़ा था और मयंक अग्रवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए हैं. अब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को ये मैच जीतने के लिए केवल 107 रनों की जरूरत है. सीएसके के लिए ये मैच जीतना अब ज्‍यादा मुश्‍किल नजर नहीं आ रहा है. अगर सीएसके की टीम आज का मैच जीत जाती है तो दो अंक हासिल कर लेगी, जिसके पास अभी तक कोई प्‍वाइंट ही नहीं है. पंजाब किंग्‍स की टीम को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुरुआत से ही झटके देने शुरू कर दिए थे, इसके बाद पंजाब किंग्‍स की टीम पूरे मैच में उबर ही नहीं पाई. दीपक चाहर ने लगातार अपने चार ओवर किए और उसके बाद बाकी गेंदबाजों ने बचा हुआ काम कर दिया. पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में नहीं लगता कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पूरे ओवर खेलकर मैच जीतेगी, रन इतने कम हैं कि टीम पहले ही मैच जीत सकती है. हालांकि देखना होगा कि पंजाब की ओर से गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.


calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स के आठ बल्‍लेबाज आउट हो गए हैं. टीम ने हालांकि अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. अब शाहरुख खान भी आउट हो गए हैं. अब मैच का 20वां ओवर चल रहा है. 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स के सात खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. टीम के पास अभी तक 87 रन ही बना सकी है. टीम अब बहुत बड़े संकट में है. 


calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स को लगा छठा झटका, टीम अब संकट में घिरी

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

पंजाब की टीम अब बहुत बड़े संकट में घिर गई है. टीम के पांच बल्‍लेबाज आउट हो गए हैं और अभी तक मात्र 26 रन ही बने हैं. दीपक चाहर बहुत घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

पंजाब का चौथा विकेट भी गिर गया है. अब निकोलस पूरन दीपक चाहर का शिकार बने हैं. टीम अब संकट में घिरती हुई नजर आ रही है. दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी अब तक की है. 


calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स का तीसरा विकेट भी गिर गया है. क्रिस गेल को दीपक चाहर ने आउट कर दिया है. उनका कैच रविंद्र जडेजा ने पकड़ा, अभी तक टीम के खाते में 19 रन ही जुड़ पाए हैं. 

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

पंजाब  किंग्‍स को दूसरा झटका लगा है. कप्‍तान केएल राहुल रन आउट हो गए हैं. उन्‍हें रविंद्र जडेजा ने सीधा थ्रो मारकर रन आउट कर दिया है. पंजाब के अब दो विकेट गिर चुके हैं और रन अभी 17 ही बने हैं. 

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्‍स का पहला झटका लग गया है. अभी तक टीम के खाते में एक ही रन है और मयंक अग्रवाल को दीपक चाहर ने बोल्‍ड कर दिया है. इस तरह से पंजाब किंग्‍स को बड़ा झटका लगा है. 

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 9 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मुकाबले जीते हैं। हालांकि 2018 से पलड़ा यहां भी सीएसके का भारी रहा है, जिन्होंने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब दो ही मैच जीत पाई है।

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। दोनों इससे पहले अपना पहला मुकबला जीत चुकी हैं। पंजाब किग्स ने जहां अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया था वहीं सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने एकरफा अंदाज में सात विकेट से हराया था।

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल-14 के कुल आठवें और अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह बहुत अहम मुकाबला है, क्योंकि वह सीएसके के लिए 200वां मैच खेल रहे हैं।


calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फ़ाफ़ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्स - के एल राहुल(कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, , दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, जाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, रायली मेरेडिथ, एम अश्विन, अर्शदीप सिंह


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

केएल राहुल की फॉर्म वैसे वानखेडे़ के मैदान पर पिछले कुछ मुकाबलों से शानदार रही है. राहुल पिछली 4 पारियों में यहां पर 91, 91, 100* और 94 रन बनाए हैं. दूसरी ओर चेन्‍नई को पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज की कमी खली थी, क्‍योंकि जहां पर स्विंग नहीं होती है, वहां पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को खिलाना किसी खतरे से खाली नहीं रहता है.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत अहम मुकाबला है, क्‍योंकि सीएसके के लिए यह उनका 200वां मुकाबला होगा. दूसरी ओर पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी भी टी-20 क्रिकेट में अपना 100वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं. अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्‍स ने 9 और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 14 मुकाबले जीते हैं। हालांकि 2018 से पलड़ा यहां भी सीएसके का भारी रहा है, जिन्‍होंने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब दो ही मैच जीत पाई है.