logo-image

IPL 2021  : KKR में बड़ा बदलाव, RCB के इस पूर्व खिलाड़ी को मिली जगह 

आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले जहां एक ओर कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, वहीं कुछ टीमों के खिलाड़ी घायल भी हो रहे हैं. इससे टीमों के सामने संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है.

Updated on: 04 Apr 2021, 02:02 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले जहां एक ओर कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, वहीं कुछ टीमों के खिलाड़ी घायल भी हो रहे हैं. इससे टीमों के सामने संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच अब खबर ये आ रही है कि गुरकीरत सिंह मान को चोटिल रिंकू सिंह की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल किया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. घुटने में चोट के कारण रिंकू सिंह आईपीएल 2021 से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. 
आईपीएल ने बयान जारी कर कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाज रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत सिंह को टीम में शामिल किया है. रिंकू घुटने में चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र में नहीं खेल सकेंगे. गुरकीरत सिंह आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. उन्होंने आठ मुकाबले खेले और 80 रन बनाए. गुरकीरत का आईपीएल में यह आठवां सत्र है. आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है और कोलकाता का इस सत्र में पहला मुकाबला 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : मुंबई में होंगे आईपीएल 14 के मैच, जानिए किस दिन होगा फैसला 

केकेआर का आईपीएल 2021 में पूरा शेड्यूल 

11 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
13 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
18 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
21 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
24 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
26 अप्रैल, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
29 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
3 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
8 मई, शनिवार 3.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
10 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
12 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
15 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
18 मई, मंगलवार 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
21 मई, शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

यह भी पढ़ें :  IPL 2021 : एमएस धोनी जैसा कोई नहीं, जानिए किसने कही ये बात 

आईपीएल 2021 के लिए ये रही केकेआर की पूरी टीम : इयॉन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में इनको खरीदा 
शाकिब अल हसन : 3.2 करोड़ 
हरभजन सिंह : 2 करोड़ 
बेन कटिंग :  75 लाख
करुण नायर : 50 लाख
वैभव अरोड़ा : 20 लाख
शेल्डन जैक्सन : 20 लाख 
वेंकटेश अय्यर : 20 लाख
पवन नेगी : 50 लाख