IPL 2021:रोहित शर्मा और रैना के बीच मैदान में जंग, जानें कारण

रोहित शर्मा और चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना भी आपसे में भिड़ेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बीज जो जंग होने वाली है. वह आईपीएल में रनों के मामले में होने वाली है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
rohit

rohit sharma( Photo Credit : ians)

आईपीएल के इस सीजन के दूसरे चरण का अगाज होने में कुछ घंटे बाकी हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी. मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधो पर है जबकि चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. दोनो टीमें  आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमो में से एक मानी जाती है. 
एक तरफ दोनो टीमें आपस में भिड़ेंगी तो दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना भी आपसे में भिड़ेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बीज जो जंग होने वाली है. वह आईपीएल में रनों के मामले में होने वाली है. 
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, तो वहीं रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रविवार को होने वाले मुकाबले में दोनो खिलाड़ियो के बीच सबसे पहले साढे़ 5 हजार रन पूरे करने की होड़ मचेगी. 
बात करें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तो उन्होने आईपीएल के 207 मैचों मे 31.49 की औसत से 5480 रन बनाए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के खाते में 200 मैचों में ही 33.07 की औसत से 5491 रन दर्ज है . साढ़े 5 हजार रन पूरे करने से रैना सिर्फ 9 रन दूर हैं, जबकि रोहित शर्मा के साढ़े पांच हजार रन बनाने के लिए 20 रनों की जरुरत है. दोनो खिलाड़ी चाहेंगे कि एक दूसरे से पहले साढ़े पांच हजार रन बनाएं. 
आपको बता दें कि दोनो खिलाड़ियो में जो भी साढ़े पांच हजार रन पूरा करेगा, वह IPL में ऐसा करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन जायेगा. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मुकाम को छू चुके हैं. विराट कोहली के नाम IPL के 199 मैचों में 6076 रन हैं तो वहीं शिखर धवन ने 184 IPL मैचों में 5577 रन बनाए हैं.
आईपीएल के पहले चरण में रोहित शर्मा, रैना के मुकाबले ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी किए थे. रोहित शर्मा पहले फेज के 7 मैचों में 250 रन बनाए हैं. वहीं रैना इतने मैचों में सिर्फ 123 रन ही बना सके हैं. दूसरे चरण के आगाज में दोनो खिलाड़ियो पर सबकी निगाहें रहेगी. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

t20 csk mi ipl ipl2021 suresh raina rohir sharma
      
Advertisment