logo-image

IPL 2021 Auction Update : हर टीम को खर्च करने होंगे कम से कम 60 करोड़ रुपये, जानें क्‍यों  

किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ पहुंचेगी. उसके बाद आरसीबी के पास 35.90 करोड़ रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं.

Updated on: 16 Feb 2021, 02:30 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन की तैयारी अब अंतिम चरण में है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट खत्‍म हो गया है. अब सभी की नजरें आईपीएल ऑक्‍शन पर ही हैं. सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक चेन्‍नई पहुंच चुके हैं या पहुंच रहे हैं. सभी टीमों ने अपने अपने टारगेट खिलाड़ियों का सिलेक्‍शन कर लिया है कि वे किस खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहते हैं. इस बार सभी खिलाड़ियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्‍ट जारी कर दी है.  इस बार के ऑक्‍शन में भी कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस बीच ऑक्‍शन टेबल पर जब टीमें पहुंचेंगी तो सबसे ज्‍यादा रकम किंग्‍स इलेवन पंजाब के पास होगी, जिसका नाम अब पंजाब किंग्‍स हो गया है. इस बार ये जरूरी किया गया है कि सभी टीमें अपनी कुल रकम में से कम से कम 75 प्रतिशत पैसा जरूर खर्च करेंगी. सभी टीमों के पास कुल 85 करोड़ रुपये है, इसका 75 फीसदी जोड़ें तो करीब 60 करोड़ रुपये होता है, यानी टीमों को अपने पर्स से 60 करोड़ रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे, इससे कम में बात नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में ग्‍लैन मैक्‍सवेल इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं, लिया विराट कोहली का नाम 

इस वक्‍त किस टीम के पास कितने करोड़ रुपये बाकी हैं, चलिए जरा इस पर नजर डालते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ पहुंचेगी. उसके बाद आरसीबी के पास 35.90 करोड़ रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं. राजस्थान रॉयल्स, जिसने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है, वे अपने तीन विदेशी स्लॉट को भरने का प्रयास करेंगे. इस टीम के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction से पहले KXIP का नाम बदला, जानिए  क्‍या है टीम का नया नाम 

आपको बता दें कि इस बार के ऑक्‍शन क लिए कुल 1114 अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन जब इसे शॉर्टलिस्‍ट किया गया तो ये आंकड़ा 292 पर ही आ गया है. यानी अब 18 फरवरी को 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 164 भारत के खिलाड़ी हैं, 125 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के प्लेयर्स को जगह मिली है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइज को दो करोड़ रखा गया है, 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ भी है. एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 प्लेयर्स शामिल हैं, जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं एक हनुमा विहारी और दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव. इसी के साथ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. दूसरी ओर 50 लाख के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी को जगह दी गई है, जिनमें 13 भारतीय, 52 विदेशी खिलाड़ी है.