logo-image

IPL Auction Unsold Players:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

IPL 2021 Auction Unsold Players List: आईपीएल ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों को बढ़िया पैसों में खरीदा गया जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम तक नहीं मिली और वो अनसोल्ड रह गए.

Updated on: 18 Feb 2021, 08:48 PM

नई दिल्ली :

IPL 2021 Auction Unsold Players List: आईपीएल ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों को बढ़िया पैसों में खरीदा गया जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम तक नहीं मिली और वो अनसोल्ड रह गए. क्रिस ने अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह थे जिन्हें आईपीएल 2015 के ऑक्‍शन में ऐसा सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा था. चलिए आपको बता देते हैं कि किन किन खिलाड़ी को कोई टीम नहीं मिली.

IPL Unsold Players List

जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, एलेक्स कैरी, आदिल रशिद,  एरोन फिंच,  एविन लुइस, हनुमा विहारी, शेल्डन कॉट्रेल, ग्लेन फिलिप्स, कासिम अहमद, राहुल शर्मा, इस सोढ़ी, कुसल परेरा, संदीप लमिछाने, अंकित राजपूत, राहुल गहलौत,  हिमांशु राणा, हिम्मत सिंह, विंश्नु सौलंकी, आयुश बदोनी, अतित सैठ, विवेक सिंह, अवि बोराट, केदार देवधर, तेजस बरोका, तुषार देशपांडे, कुलदीप सेन , मुज्तवा यूसुफ, करणवीर सिंह, मिधुन सुधेशन, रोवमन पॉवेल, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, डेवन कॉन्वे, डैरन ब्रावो, रासी वान डर डुसे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, गुरकीरत सिंह, मार्सन लाबुशेन, वरुण एरोन, ओसेन थॉमस, मोहित शर्मा, बिली स्टैनलेक, मिचेल मैक्लेरेघन, जेसन बेहरनडॉर्फ, नवीन उल हक, करण शर्मा, केएल शितिज, पेरियासानी, थिसारा परेरा , बेन मैक्डरमॉट, मैथ्यू वेड, शॉन एबट, सिद्धार्थ लाड, तेजिंदर ढिल्लों, प्रेरक मांकड़, जॉश एल्गिंस, समरजीत सिंह, स्कॉट कुग्लिन, वर्ने पार्नेल, रीस टॉप्ली, क्रिस ग्रीन, इसुरू उडाना, जॉर्ज लिंडा, चैतन्स बिश्नोई, अजय देव, जैक विल्डरमथ, हर्ष त्यागी, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, प्रत्युष सिंह

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को खरीदा

क्रिस ने अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह थे जिन्हें आईपीएल 2015 के ऑक्‍शन में ऐसा सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा था. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.  अब क्रिस मोरिस ने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. क्रिस मोरिस ने पैट कमिंस के विदेशी महंगे खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. साल 2020 के ऑक्‍शन में उन्‍हें शाहरुख खान की टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है. इसके बाद नाम आता है इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स का. बेन स्‍टोक्‍स को राइजिंग पुणे सुपरज्‍वाइंट्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनका भी बेस प्राइज दो करोड़ था, लेकिन उनका नाम आते ही टीमों में उन्‍हें लेने की होड़ लग गई और वे 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसके बाद अगर चौथे नंबर की बात करें तो वो भी बेन स्‍टोक्‍स ही हैं. साल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ग्लेन मैक्सवेल 14.25 के बिके हैं