logo-image

IPL 2021 Auction : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट 

आईपीएल 2021 सीजन के लिए आज से अब से कुछ ही देर बाद चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. ऑक्‍शन में आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था.

Updated on: 18 Feb 2021, 02:20 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2021 सीजन के लिए आज से अब से कुछ ही देर बाद चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. ऑक्‍शन में आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. ऑक्‍शन तीन बजे से शुरू होगा. आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन उनमें से फाइनल लिस्ट में 291 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इन 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 126 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी हैं. आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं. इन 291 खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया के 35, न्यूजीलैंड के 20, वेस्टइंडीज के 19, इंग्लैंड के 16, दक्षिण अफ्रीका के 14, श्रीलंका के नौ, अफगानिस्तान के सात और नेपाल, यूएई तथा अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction का पूरा गणित, 230 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्‍ड, 196.6 करोड़ दांव पर

इस बार के ऑक्‍शन में उम्‍मीद जताई जा रही है कि कई साल पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, उनका रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है. इस बार कई टीमों के पास खूब पैसा है, उम्‍मीद है कि इस बार युवराज सिंह का रिकार्ड टूट सकता है. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2015 के ऑक्‍शन में ऐसा काम किया, जो अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उसके बाद उन्‍हें रिलीज कर दिया गया. युवराज सिंह की बोली दो करोड़ रुपये से शुरू हुई थी, जो 16 करोड़ तक जा पहुंची थी. युवराज सिंह के बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction Update : हर टीम को खर्च करने होंगे कम से कम 60 करोड़ रुपये, जानें क्‍यों  

पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. साल 2020 के ऑक्‍शन में उन्‍हें शाहरुख खान की टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है. इसके बाद नाम आता है इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स का. बेन स्‍टोक्‍स को राइजिंग पुणे सुपरज्‍वाइंट्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनका भी बेस प्राइज दो करोड़ था, लेकिन उनका नाम आते ही टीमों में उन्‍हें लेने की होड़ लग गई और वे 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसके बाद अगर चौथे नंबर की बात करें तो वो भी बेन स्‍टोक्‍स ही हैं. साल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.