logo-image

IPL 2021 Auction LIVE Updates : केदार जाधव और हरभजन सिंह भी दो करोड़ में बिके

IPL 2021 Auction LIVE Updates : चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. इन 291 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 124 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं.

Updated on: 18 Feb 2021, 08:48 PM

नई दिल्‍ली :

IPL 2021 Auction LIVE Updates : आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन का मंच सज गया है. सभी टीमों के सीनियर अधिकारी इस वक्‍त चेन्‍नई में हैं और ऑक्‍शन में अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीदने के लिए तैयार हैं. चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. इन 291 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 124 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है. आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

हरभजन सिंह को केकेआर ने बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में खरीद लिया. 

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

केदार जाधव पहली बार बिना बिके चले गए थे, लेकिन उनका नाम दोबारा से लिया गया. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्‍हें खरीद लिया. 

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरैन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. उनके अलावा आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. हेनरिक्स का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. भातीय तेज गेंदबाज वरूण एरॉन भी अनसोल्ड रहे जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेमिसन इस बार की नीलामी में अब तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जेमिसन का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. उनके अलावा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन और उनके हमवतन बेन कटिंग अनसोल्ड रहे.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को RCB ने 15 करोड़ की मोटी रकम में खरीद लिया. हालांकि इसके लिए पंजाब किंग्‍स ने भी बोली लगाई, लेकिन बाद में बाजी RCB ने मार ली. 

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ लिया. शेल्डन जैक्सन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 लाख रुपये के ब्रेस प्राइस पर खरीदा. विकेटकीपर बल्लेबाज केदार देवधर अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये होने के बावजूद अनसोल्ड रहे. उनके अलावा विवेक सिंह अनसोल्ड रहे.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2021 के लिए ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. कृष्णप्पा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ सी मच गई. कोलकाता कृष्णप्पा को एक करोड़ तक देने को तैयार हो गया था, लेकिन हैदराबाद उनसे आगे निकल गया और कृष्णप्पा के लिए पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी गई. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली में कूद पड़ा और उसने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर आलराउंडर कृष्णप्पा को अपने साथ जोड़ लिया.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

के गौतम को CSK ने खरीद लिया है. CSK ने हरभजन सिंह और पीयूष चावला को रिलीज किया था, उन्‍हें एक स्‍पिनर चाहिए था. 

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

के गौतम को 9.25cr को CSK ने खरीदा

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

के गौतम को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने रिलीज किया था, उनकी अच्‍छी बोली लग रही है. कई टीमें उन्‍हें अपने साथ जोड़ना चाह रही हैं. 

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

हरभजन सिंह को CSK ने रिलीज किया, लेकिन इस बार कोई खरीदार नहीं मिला...

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

जाय रिचर्डसन के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के लिए जंग..

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. डेविड मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने उन्हें इतने ही मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया. मलान ने इंग्लैंड के लिए अब तक 19 टी-20 मैचों में 53.43 की औसत से 855 रन बनाए हैं.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

डेविड मलान को KP ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. मोइन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने बोली की शुरुआत की फिर सीएसके ने उनके लिए 2.2 करोड़ की बोली लगाई. सीएसके मोइन को 2.6 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन फिर उसने सात करोड़ रुपये में मोइन को अपने साथ जोड़ लिया. बीते सीजन में मोइन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

चेन्नई 11.50 करोड़ रुपये तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था. लेकिन फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था. लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैक्स्वेल को अपने साथ जोड़ लिया. मैक्सवेल को नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था. भारत के टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी और सीमित ओवर बल्लेबाज केदार जाधव को कोई खरीददार नहीं मिला.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. मैक्सवेल पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपये के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स भी बोली में कूद पड़े.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन को KKR ने खरीदा.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को विराट कोहली की कप्‍तानी वाली RCB ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच को भी किसी ने नहीं खरीदा. एक करोड़ बेस प्राइज था, आरसीबी ने किया था रिलीज..

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ के लिए सबसे पहले आरसीबी ने लगाई बोली, उसके बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब ने भी लगाई बोली. दिल्‍ली भी स्‍मिथ के लिए उत्‍सुक. दिल्‍ली ने दो करोड़ 20 लाख में खरीदा

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

किंग्‍स इलेवन पंजाब से बाहर किए गए करुण नायर को किसी ने नहीं खरीदा...

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

 उसके बाद आरसीबी के पास 35.90 करोड़ रुपये है. कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं.


calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

इस तरह से देखें तो करीब 230 खिलाड़ी ऐसे रहने वाले हैं जो शायद अनसोल्‍ड रहने वाले हैं. यानी जहां कुछ खिलाड़ियों की चांदी होने वाली है, वहीं भारी संख्‍या में ऐसे भी खिलाड़ी होंगे, जिन्‍हें कोई भी खरीदार ही नहीं मिलेगा. इस दौरान करीब ढाई से तीन घंटे के बीच में सभी आठ आईपीएल टीमें 196.6 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए ऑक्‍शन के मैदान में उतरेंगी. हालांकि पहले 1114 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्‍टर किए थे, लेकिन जब शॉटलिस्‍ट होकर नाम सामने आए तो वे 292 ही रह गए थे. जहां तक आज के लिए पैसों की बात है तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी. 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

आईपीएल के ऑक्‍शन में आज 291 खिलाड़ियों के भाग्‍य का फैसला होगा. हालांकि पहले जो लिस्‍ट सामने आई थी, उसमें खिलाड़ियों की संख्‍या 292 थी, लेकिन शॉर्टलिस्‍ट किए जाने के बाद भी मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है, इसलिए अब उनका नाम ऑक्‍शन के दौरान नहीं पुकारा जाएगा. अब 291 खिलाड़ियों में से टीमें अपनी पसंद के 61 खिलाड़ी खरीदती हुई नजर आएंगी. ये खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा है, यानी इससे कम भी खिलाड़ी बिकें तो भी कोई ताज्‍जुब नहीं होना चाहिए. दरअसल पहले ही साफ किया जा चुका है कि टीमों के पास कम से कम 18 खिलाड़ी जरूर होने चाहिए, वहीं टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं.