/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/18/vivoipl2021-48.jpg)
ipl 2020 live update( Photo Credit : File)
IPL 2021 Auction LIVE Updates : आईपीएल 2021 के ऑक्शन का मंच सज गया है. सभी टीमों के सीनियर अधिकारी इस वक्त चेन्नई में हैं और ऑक्शन में अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीदने के लिए तैयार हैं. चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. इन 291 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 124 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है. आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं.
Source : Sports Desk