जहीर खान ने कही बड़ी बात, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत, इस बार दिखेगा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि टीम को अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है

author-image
Pankaj Mishra
New Update
न्यूजीलैंड में 5-0 से जीत के लेकर बोले जहीर खान- इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को यह लय नहीं तोड़ना चाहिए

जहीर खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Indian Premier League 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि टीम को अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है और यही बात ट्रेड के दौरान दिखाई दी. बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि चीजें बदली हैं, इसलिए आने वाला सीजन अलग होगा. मुंबई ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है, जिसमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी शामिल है. टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग में भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड और मुंबई के ही रहने वाले धवल कुलकर्णी को टीम ने ट्रैड किया है. जहीर ने एक वीडियो में कहा, टीम का कोर स्थिर है और अनुभवी भी. यह साल अलग होने वाला है. उन्होंने कहा, चोटों के कारण हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं. हार्दिक पांड्या की पीठ में चोट है. जसप्रीत बुमराह भी पीठ में चोट के कारण बाहर हैं और जेसन बेहरनडॉर्फ भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, यह एक चिंता थी जो ट्रेड में भी नजर आई है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेड किया गया. उन्होंने कहा, हमें लगा कि हमें गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है इसलिए हमने दिल्ली और राजस्थान से ट्रेड किया.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN Day Night Test : मैच से पहले जान लीजिए, सारा इतिहास भूगोल

अगले साल होने वाले आईपीएल 2020 के लिए टीमों के बीच खिलाड़ियों को लेने और छोड़ने का काम पूरा हो गया है. वहीं टीमों ने कई खिलाड़ियों को ऑक्‍शन के लिए छोड़ दिया है. इस बार मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को रिलीज कर दिया है. अब ऑक्‍शन में वे आएंगे या नहीं, कोई टीम उन्‍हें खरीदेगी या नहीं, इसका फैसला अगले महीने होगा. इस बीच मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने अपनी इस टीम से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने टीम पर संतोष जताया है. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले हुए ट्रांसफर विंडो से फ्रेंचाइजी खुश हैं. वह इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थे कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम में जसप्रीत बुमराह के साझेदार होंगे. जयवर्धने ने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय था जेसन बेहरेनडॉर्फ का ऑपरेशन होना. हमने उनकी जगह नए खिलाड़ी को लाने की जरूरत थी, उन्होंने पिछले साल हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया और जब दिल्ली ने बोल्ट को रिलीज करने का निर्णय लिया तब हमें लगा कि वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो हमारी परिस्थितियों में विपक्षी टीम के लिए बहुत घातक हैं, खासकर जब वह बुमराह के साथ गेंदबाजी करेंगे.

यह भी पढ़ें ः अफगानिस्तान ने वेस्‍टइंडीज को हराया, भारत के लिए अच्‍छी खबर, जानें कैसे

रीटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, ट्रेंट बाउल्ट
मुक्त किए गए खिलाड़ी : एविन लेविस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनड्रॉफ, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरण, रासिक सलाम, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड और अल्जारी जोसेफ

(इनपुट आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 Indian Premier League 2020 Zaheer Khan India mumbai-indians
      
Advertisment