Advertisment

IPL 2020 : तो क्‍या इस बार छोटी हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को स्पष्ट किया कि अगर कोविड 19 के प्रकोप कम होता है तो इस बार आईपीएल छोटा होगा लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उन्होंने मैचों की संख्या के बारे में नहीं बताया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ganguly

सौरव गांगुली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को स्पष्ट किया कि अगर कोविड 19 के प्रकोप कम होता है तो इस बार आईपीएल छोटा होगा लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उन्होंने मैचों की संख्या के बारे में नहीं बताया. बीसीसीआई ने सरकार की यात्रा पाबंदियों और तीन राज्यों के मैचों की मेजबानी करने से इन्कार करने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया. इस महामारी के कारण अब भी तक दुनिया भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और करीब 150,000 लोग संक्रमित हैं. ऐसी स्थिति में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों से बात करके विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की. इसमें मैचों की संख्या में कटौती भी शामिल है. यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, सौरव गांगुली ने कहा, ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे. छोटा करना ही होगा. कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल को BCCI ने अपनाई यह नीति, पढ़िए यहां

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. सौरव गांगुली ने कहा, हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे. सुरक्षा सर्वोपरि है. हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नेस वाडिया ने कहा कि वह नहीं जानते कि यह T20 टूर्नामेंट कब शुरू होगा. नेस वाडिया ने आईपीएल मालिकों की  सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा. हम दो या तीन सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे. उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : संकट में आईपीएल, इन विकल्‍पों पर चर्चा, जानिए फिर क्‍या हुआ

भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि 85 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिए खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिए बंद करने के निर्देश दिए. सौरव गांगुली ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है. फिलहाल यह स्थगित हुआ है. हम हालात की समीक्षा करेंगे. बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे. इस पर काम करना होगा. हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते. वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, अभी कुछ नहीं कह सकता. एक सप्ताह का समय दीजिए. देखते हैं कि क्या होता है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Latest Update : BCCI की मैराथन बैठक में IPL को लेकर आया यह फैसला, जानिए यहां

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि आईपीएल मैचों में कटौती करने के अलावा बैठक में कई अन्य विकल्पों पर चर्चा की गई. सूत्र ने बताया, अभी दूसरा विकल्प टीमों को दो ग्रुप में बांटना है, जिसमें प्रत्येक टीम में चार चार टीमें होंगी और इसके बाद चोटी पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी. तीसरा विकल्प वीकएंड के अलावा अन्य दिनों में भी दो . दो मैच करवाना है. चौथा विकल्प सभी मैचों का आयोजन केवल दो केंद्रों पर करना व खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीवी प्रसारण टीम के सदस्यों की आवाजाही को सीमित करना है. एक अन्य विकल्प खाली स्टेडियमों में कम समय के अंदर सभी 60 मैचों का आयोजन करना है ताकि हितधारकों को अधिक नुकसान न हो. सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गई.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 UPDATE : इस तारीख तक नहीं हुआ आईपीएल तो इस साल नहीं होगा

नेस वाडिया ने कहा, बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, बैठक में सभी इस पर सहमत थे कि इंसान पहले आता है और वित्तीय मामले बाद में. हम यहां सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. मुझे नहीं लगता कि इस महीने के अंत तक कोई फैसला किया जाएगा. हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा.  वाडिया ने कहा, जब तक स्पष्टता नहीं हो तब तक कोई फैसला नहीं किया जा सकता है. दो तीन सप्ताह में ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. जहां तक विदेशी खिलाड़ियों के आने की बात है तो मैं नहीं जानता. अभी 15 अप्रैल तक प्रतिबंध है और उसके बाद हम देखेंगे. अगर आईपीएल होता है तो यह बहुत अच्छी बात है, अगर ऐसा नहीं होता तो ठीक है.

यह भी पढ़ें ः संजय मांजरेकर को बड़ा झटका, कमेंटेटर लिस्‍ट से बाहर, IPL 2020 में भी नहीं होंगे

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने विकल्पों पर चर्चा को अधिक तवज्जो नहीं देने की कोशिश की और कहा कि अन्य तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक और बैठक होगी. जिंदल ने कहा, चीजें आगे बढ़ने के साथ बीसीसीआई सभी विकल्पों पर चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएगा. आज की बैठक इस बात के लिये थी कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हम भी ऐसा कर रहे हैं और हम सही समय पर फैसला करेंगे. जिंदल से पूछा गया कि क्या सत्र में अधिक दिनों में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, हमने किसी चीज पर चर्चा नहीं की. हमें स्थिति का आकलन करना होगा व लोगों का स्वास्थ्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. एक बार स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सभी विकल्पों पर चर्चा हो सकती है. फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई.

Source : Bhasha

Vivo Ipl 2020 corona-virus IPL Date Sourav Ganguly bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment