IPL 2020: भारत के वो धुरंधर बल्लेबाज, जो 'सड़क-2' से भी बुरी तरह फ्लॉप हो गए

कप्तानी छोड़ने के बाद भी कार्तिक की बल्लेबाजी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. कार्तिक ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 14.08 की औसत और 126.11 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 169 रन बनाए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dinesh karthik ipl1

दिनेश कार्तिक( Photo Credit : IPL/ Twitter)

आईपीएल का 13वां सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है. 56 मैचों का लीग राउंड खत्म होने के बाद 4 मैचों का प्लेऑफ भी खत्म हो गया और अब 10 नवंबर को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल का 13वां सीजन कई भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार रहा तो कई बल्लेबाजों के लिए ये सीजन एक बुरे सपने की तरह बीता. इस वीडियो में हम आपको भारत के उन धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम तो बहुत बड़े हैं लेकिन उनका प्रदर्शन बॉलीवुड फिल्म 'सड़क-2' से भी ज्यादा फ्लॉप रहा.

Advertisment

केदार जाधव
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव का ये सीजन काफी बुरा बीता. केदार जाधव ने इस सीजन में 8 मैचों की 5 पारियों में 20.66 की औसत और 93.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 62 रन बनाए. आईपीएल के 13वें सीजन में केदार जाधव का सर्वाधिक स्कोर 26 रन रहा. आईपीएल के 13 साल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और चेन्नई की इस दुर्गति में केदार जाधव ने भी अहम भूमिका निभाई.

अजिंक्य रहाणे
आईपीएल के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. अजिंक्य रहाणे का भी ये सीजन काफी बुरा गुजरा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रहाणे ने 7 मैचों की 7 पारियों में 15.85 की औसत और 107.76 की स्ट्राइक रेट से केवल 111 रन बनाए. आईपीएल के 13वें सीजन में अजिंक्य रहाणे का हाई स्कोर 60 रन रहा.

दिनेश कार्तिक
आईपीएल के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे दिनेश कार्तिक का ये सीजन बहुत बुरा रहा. सीजन में कोलकाता के लिए 7 मैचों में कप्तानी करने वाले कार्तिक का बल्ला काफी शांत रहा. जिसकी वजह से उन्होंने इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंप दी थी, ताकि वे अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें. लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद भी कार्तिक की बल्लेबाजी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. कार्तिक ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 14.08 की औसत और 126.11 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 169 रन बनाए. सीजन में उनके नाम सिर्फ 1 अर्धशतक रहा. आईपीएल के 13वें सीजन में उनका अधिकतम स्कोर 58 रन रहा.

रॉबिन उथप्पा
कभी टीम इंडिया के लिए धांसू सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके रॉबिन उथप्पा का भी ये सीजन एक बुरे सपने की तरह रहा. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन में 12 मैचों की 12 पारियों में 16.33 की औसत और 119.51 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स लीग राउंड के बाद पॉइन्ट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर रही और इसमें उथप्पा की भी बड़ी भागीदारी थी. आईपीएल के 13वें सीजन में उथप्पा का सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा.

महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आईपीएल का 13वां सीजन उनके जीवन का सबसे बुरा सीजन रहेगा. आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी उनकी टीम की तरह ही रहा. आईपीएल के 13 साल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. आईपीएल के 13वें सीजन में धोनी ने 14 मैचों की 12 पारियों में 25.00 की औसत और 116.27 की स्ट्राइक रेट से केवल 200 रन ही बना पाए. इस सीजन में धोनी का हाई स्कोर नॉटआउट 47 रन रहा.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 robin uthappa MS Dhoni ipl ipl-13 dinesh-karthik indian premier league Ajinkya Rahane kedar jadhav
      
Advertisment