IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad Full Squad

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
sunrise hydrabad4

सनराइजर्स हैदराबाद( Photo Credit : न्यूज नेशन)

IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad Full Squad - इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस साल का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है. आईपीएल सीजन 13 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आज हम आपको डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा Squad बताने जा रहे हैं. इस साल होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं.

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद

1. डेविड वॉर्नर (कप्तान)
2. राशिद खान
3. संजय यादव
4. ऋद्धिमान साहा
5. खलील अहमद
6. संदीप शर्मा
7. अब्दुल समद
8. मिचेल मार्श
9. श्रीवत्स गोस्वामी
10. मोहम्मद नबी
11. फेबियन एलन
12. अभिषेक शर्मा
13. बेसिल थंपी
14. बिली स्टेनलेक
15. संदीप बवानाका
16. भुवनेश्वर कुमार
17. विराट सिंह
18. टी. नटराजन
19. केन विलियमसन
20. शाहबाज नदीम
21. जॉनी बेयरस्टो
22. मनीष पांडेय
23. विजय शंकर
24. सिद्धार्थ कौल
25. प्रियम गर्ग

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 david-warner IPLSquad srh Sunrisers Hyderabad Full Squad ipl ipl-13 sunrisers-hyderabad indian premier league Sunrisers Hyderabad Squad
      
Advertisment