logo-image

क्या इस बार IPL में चलेगा इयोन मोर्गन का बल्ला?

इयोन मोर्गन को टी-20 क्रिकेट का मास्टर माना जाता है क्योंकि उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पारियों के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. आईपीएल में इयोन मोर्गन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है,

Updated on: 05 Sep 2020, 02:37 PM

नई दिल्ली:

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan ) को टी-20 क्रिकेट का मास्टर माना जाता है क्योंकि उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पारियों के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. आईपीएल (IPL) में इयोन मोर्गन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, हालांकि वो इस फटाफट लीग को कभी खेलते हैं कभी इससे नाम वापस ले लेते हैं. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए कई टीम के लिए खेला है लेकिन जब बात प्रदर्शन की आती है तब मोर्गन का बल्ला शांत हो जाता है. एक बल्लेबाज के रुप में मोर्गन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस बार कोलकाला नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि मोर्गन बल्ले से हल्ला जरुर बोलेंगे. मोर्गन ने पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए मोर्गन पर केकेआर ज्यादा निर्भर हो रही है.  

मैच 52
रन 854
औसत 21.35
100/50 00/04
सर्वाधिक 66

इयोन मोर्गन ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेला, जिसके बाद साल 2011 से 2013 तक मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा. साल 2015 से 2016 तक मोर्गन ने अपनी सेवाएं सनराइजर्स हैदराबाद को दी जबकि 2017 उन्होंने पंजाब के लिए शिरकत की. अब साल 2019 के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की फिर से कोलकाता में वापसी हो गई है देखना होगा कि क्या इस साल मोर्गन का प्रदर्शन विस्फोटक रहता है या नहीं.