साल 2016 की फाइनलिस्ट टीम डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज 7: 30 बजे आईपीएल 13 में भिड़ने वाली हैं. इससे पहले दोनों टीम्स आईपीएल में 15 बार एक दूसरे का आमना सामना कर चुकी है लेकिन 8 बार हैदराबाद ने बाजी मारी थी जबकि छह बार कोहली की विराट टीम जीत पाई. दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था. ़
ये भी पढ़ें- IPL 2020: सुरेश रैना के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके शिखर धवन
डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में टीम ने खिताब जीता है लेकिन कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी खिताब को नहीं जीता है. साल 2016 में कोहली के पास मौका था लेकिन वॉर्नर के वॉरियर्स ने उन्हें ढेर कर दिया. विराट कोहली ने बाकी क्रिकेटर्स की तरह ही पिछले पांच महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है और अब मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. हालांकि वॉर्नर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी मजबूत है तो गेंदबाजी में भी पैना पन है. ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए काफी मुश्किल होगा कि वो अंतिम ग्याराह में किसको शामिल करते हैं, क्योंकि नियमों के अनुसार सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, शुरू किया अभ्यास
हैदराबाद सनराइजर्स की सभावित प्लेइंव इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीश पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, अब्दुल समाद, मोहम्मद नबी, रारिश खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सभावित प्लेइंव इलेवन- - एरोन फिंच, देवदत्त पदिककल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दूबे, क्रिस मोरिस, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल
Source : Sports Desk